
उमेश मेनारिया/मेनार . हिंदुओं के आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम का भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनने वाला है। इसको लेकर 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन भी किया जा रहा है। इस भूमि पूजन में देश के अलग-अलग स्थानों, शक्ति पीठों से गंगाजल और मिट्टी एकत्रित किया जा रहा है। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन में मेवाड़ रियासत के 17 वें उमराव मेनार से ब्रह्म सागर की मिट्टी, जल को विधि विधान से पूजा अर्चना कर भेजी गई । ग्रामीणोंं द्वारा रजत कलश में मिट्टी एवंं रजत ईंट अयोध्या भेजी गई। ग्रामीणोंं द्वारा हर्षोल्लास के साथ सभी मिट्टी को पूजा के बाद एक रजत कलश में डाल कर भेजी गई । इस पूर्व सभी ग्रामीण पंच मोतबिर ओंकारेश्वर चबूतरे के यहां एकत्रित हुए जहां ढोल की थाप पर सभी ग्रामीण ब्रह्म सागर पहुंंचे जंहा मृदेश्वर महादेव के समक्ष पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । इस दौरान रास्ते भर में जय श्री राम के जयकारे गूंजे । वहींं ग्रामीणोंं द्वारा इंद्र देव को रिझाने के लिए भी पूजा अर्चना की गई , परम्परा अनुसार इंद्र देव का वंदन कर श्री फल भेंट कर बारिश की कामना की गई । महिलाओं ने मंगल गीत गाए ।
5 अगस्त को दीपोत्सव होगा , घर घर दीये जलेंगे
सालों बाद श्री राम मंदिर शिलान्यास के शुभ अवसर पर 5 अगस्त को मेनार में दीपोत्सव मनाया जाएगा। ग्रामीणोंं ने फैसला लिया कि कोरोना की वजह से घर घर प्रसाद बनाकर भोग धराया जाएगा। वहींं 5 अगस्त रात्रि को घर घर दीये जलाए जाएंगे। वहींं श्री राम मंदिर शिलान्यास अभिजित मुहूर्त के समय ठाकुरजी मन्दिर में महाआरती होगी। ठाकुर जी मन्दिर परिसर को दीपक की भव्य रोशनी से सजाया जाएगा ।
Published on:
01 Aug 2020 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
