
यशवंत पटेल/ भाणदा. लंबाई के हिसाब से उदयपुर जिले की सबसे बड़ी नदी सोम क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से उफान पर है। जानकारी के अनुसार, फलासिया व खेरवाड़ा तहसील के मगरा सीमा से प्रारंभ हो रही सोम नदी बावलवाड़ा,सारोली, जवास होती हुई ऋषभदेव के कागदर डेम में सम्मलित होते हुए आगे जाती है। वही मगरा घाटे से एक नदी वाकल गुजरात को जाती है । सोम व वाकल दोनोंं नदी एक ही स्थान से शुरू होकर दोनोंं अलग-अलग दिशा में जाती है। लोगोंं का मानना है कि दोनों नदी सास-बहू के रूप में मानी जाती हैंं। दोनोंं के आपस मेंं विवाद होने से निकली है। रविवार सुबह सोम नदी उफान पर नजर आयी । सारोली के खेरा पुल से लगभग 20 फीट पानी जाता नजर आया। नदी के वेग को देखने के लिये आस पास क्षेत्र के सैकड़ो लोग नदी के किनारे एकत्रित हो गये और नदी के विहंगन दृश्य को निहारने लगे। सारोली (खेरा)निवासी रमेश कुमार लट्ठा के अनुसार बेणेश्वर की तर्ज पर नदी के संगम स्थान पर झाड़ोल,फलासिया,खेरवाड़ा, कोटड़ा,ऋषभदेव सहित गुजरात के लोग भी अस्थि विसर्जन के लिए आते है। सोम नदी के किनारे सोमनाथ मंदिर स्थित है। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नदी नालों,तालाबोंं में पानी की आवक शुरू हो गयी। क्षेत्र के कई तालाब भर गए।
वही ग्राम पंचायत बरोठि ब्रा. में स्थित डेम भी छलक गया। जिस पर लगभग दो दो फीट की चादर चलने लगी। लोगोंं मेंं डेम के भर जाने से ख़ुशी का माहौल नजर आया। सरपंच आशा देवी के अनुसार डेम भरने से क्षेत्र में आने वाले वर्ष में लोगोंं के खेती हेतु पानी काम आएगा।
Published on:
23 Aug 2020 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
