
अकाल से आहत होते रहे धरतीपुत्रों को काल ने भी नहीं बख्शा
भुवनेश पण्ड्या
उदयपुर. प्रदेश के अन्नदाता पर अकाल ही नहीं, काल का भी कहर बरपता रहा है। खेती के दौरान ही किसान का शरीर उसका साथ छोड़ता रहा। किसान के साथ कई हादसे व घटनाएं, जिनमें कई बार किसान काल का ग्रास बना तो कई बार अंग भी जवाब देते रहे। प्रदेश में वर्तमान में 5647 ऐसे किसान हैं, जिनका कृषि कार्य के दौरान हुई घटनाओं में शारीरिक नुकसान हुआ।
-----
राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना
ऐसे किसानों के लिए सरकार ने कृषक साथी योजना चला रखी है। इसमें दी जाती है सहायता।
परिस्थिति ... सहायता राशि
- मृत्यु होने पर आश्रित को - दो लाख रुपए
- दो अंग, हाथ, दोनों पांव, दोनों आंखें, एक-एक अंग कटने पर - 50 हजार
- रीढ़ की हड्डी टूटने, सिर पर चोट से कोमा में जाने पर - 50 हजार रुपए
- पुरुष व महिला के सिर के केश की डी स्केल्पिंग होने पर - 40 हजार रुपए
- पुरुष या महिला के सिर के केश की आंशिक स्केल्पिग होने पर - 25 हजार
- एक अंग जैसे एक हाथ, पैर, आंख, पंजा, बाह अंग भंग होने पर - 25 हजार
- चार अंगुली कट जाने पर - 20 हजार रुपए
- तीन अंगुली कट जाने पर -15 हजार रुपए
- मंडी परिसर में हमाल, पल्लेदार, मजदूर को कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना पर- 10 हजार रुपए
- एक अंडकोष छिन्न भिन्न होने पर- 25 हजार रुपए
- दोनों अंडकोष छिन्न भिन्न होने पर- 40 हजार रुपए
----
जिलेवार मिली सहायता राशि - कृषक साथी योजना (वर्ष 2017-20 तक-मई माह) जिला, लाभान्वित संख्या, राशि
उदयपुर, 191, 372.7
अजमेर 196, 311.7
भीलवाड़ा 283, 548.3
टोंक 184, 235.15
अलवर 316, 358.1
भरतपुर 284, 232.95
धौलपुर 36 54.15
श्री गंगानगर 267, 209.6
नागौर 286, 363.05
झुन्झुनूं 178, 254.35
सीकर 169, 217.59
कोटा 76, 112.75
बारां 163, 247.05
झालावाड़ 224, 406.7
बूंदी 187, 299.8
स.माधोपुर 80, 97.8
करौली 84, 68.85
दौसा 208, 236.4
जयपुर 398, 492.55
सिरोही 17, 34
बांसवाड़ा 75, 147.65
डूंगरपुर 39, 74.75
राजसमन्द 81, 147.6
चित्तौडगढ़़ 313, 574.9
प्रतापगढ़ 125, 209.2
हनुमानगढ़ 309, 217.5
बीकानेर 147, 180
चूरू 266, 326.2
जोधपुर 176, 292.65
पाली, 141, 222.5
सिरोही, 14, 20.5
जालोर, 90, 135.1
बाड़मेर 97, 135.85
जैसलमेर 11, 15.25
कुल, 5711, 7867.1
राशि लाखों में
Published on:
27 Sept 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
