
उदयपुर . उदयपुर से बांद्रा के लिए समर स्पेशल टे्रन अप्रेल से चलाई जाएगी। यह ट्रेन किराया स्पेशल होगी और बांद्रा से आने और जाने में करीब 12 फेरे लगाएगी। उदयपुर से बांद्रा के बीच सप्ताह में छह दिन संचालित ट्रेनों में यात्री भार अच्छा होने के मद्देनजर रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 10 अप्रेल को बांद्रा से रात 10.50 बजे रवाना होगी और 11 अप्रेल को शाम 6.10 उदयपुर पहुंचेगी। यह टे्रन 27 जून तक प्रत्येक बुधवार को रात 9.35 बजे उदयपुर से बांद्रा के लिए रवाना होगी। इस संबंध में उपमुख्य परिचालन प्रबंधक (कोचीन)ने पत्र जारी किया है।
20 कोच होंगे
समर स्पेशन ट्रेन में 20 कोच होंगे। इनमें एक सैकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 10 स्लीपर, एक पेन्ट्रीकार, तीन सामान्य बर्थ, दो कॉच गार्ड, लगेज और अन्य के लिए होंगे।
दूसरी ट्रेन एलएचबी
उदयपुर से संचालित अन्यन्या ट्रेन पहली एलएचबी ट्रेन है। समर स्पेशल टे्रन उदयपुर से चलने वाली दूसरी एलएचबी ट्रेन होगी। इस ट्रेन में दोनों ओर पॉवर कार (जनरेटर) होती है।
समय पर रवाना होगी ट्रेन: स्टेशन अधीक्षक सुगनचंद वर्मा ने बताया कि ट्रेन शाम 6.10 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यहां आने के बाद इसकी सफाई, पानी भरना, फ्यूलिंग सहित अन्य कार्य समय पर कर इसे रात 9.35 बजे रवाना किया जाएगा।
यह रहेगी समस्या: उदयपुर से बांद्रा चल रही ट्रेनों में यात्री भार संतोषप्रद है। यहां से मंगलवार से रविवार तक प्रतिदिन बांद्रा के लिए ट्रेन रवाना होती है लेकिन रेलवे की ओर से चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेन बुधवार की रात को 9.35 बजे रवाना होगी। इसी दिन रात 9 बजे बांद्रा के लिए गाड़ी संख्या 22902 भी रवाना होती है। ऐसे में मात्र 35 मिनट के अंतराल में दूसरी गाड़ी जाएगी। जबकि इस ट्रेन को सोमवार को चलाया जा सकता है।
Published on:
03 Feb 2018 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
