
जंगल में केसर का छिड़काव कर सुरक्षा का लिया जिम्मा
झाड़ोल. (उदयपुर). जंगल बचाने के लिए अब ग्रामीणों ने अनूठी पहल की है। फलासिया पंचायत समिति क्षेत्र की मादड़ी ग्राम पंचायत में स्थित २०० हैक्टेयर जंगल में पिछले दिनों केसर का छिड़काव किया गया। सुबह ढोल बजाकर ग्रामीण चौराहे पर एकत्रित हो गए। ढोल बजाते हुए जंगल की तरफ बढे एवं केसर का छिड़काव किया। केसर छिड़काव कर ग्रामीणों ने जंगल के सुरक्षा का जिम्मा लिया। इस दौरान सरपंच, गांव मुखी, मौतबिर समाज पंच समेत महिला- पुरूष समेत सैकडों ग्रामीण मौजूद थे। मुखी भीमा, नाथु, चतरा, फतहलाल, बाबुलाल, अमृत, पुनमचन्द, भूरालाल, निकेश लौहार, कन्हैयालाल समेत सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे। गौरतलब है कि वन सुरक्षा के चुनिंदे मामले ही सामने आते हैं। यहां के ग्रामीणों ने भी यह कार्य कर एक मिसाल पेश कर औरों को भी प्रेरणा दी है कि वे भी वनों की सुरक्षा के लिए आगे आ सकते हैं। वर्तमान में वनों की स्थिति सबके सामने है। अगर वन बचेंगे तो ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।
Published on:
28 Jan 2021 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
