
मदहोश रात में सारे आराम कर रहे थे,
शांत आसमान में साहब… एक सितारा खो गया…
उदयपुर- जिन्दगी कितनी अस्थिर और अनिश्चित है इसका एहसास पूरे देश को हो रहा है। 'किसी के हाथ ना आयेगी ये लड़की… चालबाज फिल्म के अपने इस गाने को सच करते हुए हमेशा के लिए श्रीदेवी ने इस दुनिया से विदा ले लिया। दुबई में हार्ट अटैक ने सिर्फ श्रीदेवी को ही नहीं छिना बल्कि पूरे बॉलीवुड जगत को रुला दिया… सब स्तब्ध… जैसे किसी ने कोई बेहुदा सा मजाक किया हो… जैसे ये सुबह का कोई बूरा स्वप्न हो… जैसे कानों में अभी श्री देवी की आवाज खनकेगी… दिमाग कह रहा है श्री नहीं रही लेकिन तभी दिल धीरे से बुदबुदा रहा था कि ये झूठ है।
Published on:
25 Feb 2018 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
