
mlsu को भुगतान करने के नाम पर कैशियर भरता गया अपनी जेब
चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर . मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के संघटक कला महाविद्यालय में बी-लिब का सत्र जून में खत्म होना चाहिए था, लेकिन अब तक दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा तक नहीं हुई है। इधर,एम लिब में आवेदन की तारीख भी 27 जून को खत्म हो गई। कला महाविद्यालय में 55 छात्र बी-लिब में अध्ययनरत है जिनका प्रथम सेमेस्टर का परिणाम 14 जून को जारी किया गया था जबकि परीक्षा जनवरी में हुई थी।
सरकारी भर्ती का आवेदन तक नहीं कर पाए
राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड ने थर्ड ग्रेड पुस्तकालयाध्यक्ष की भर्ती निकाली। इसमें बी-लिब कर चुके या बी-लिब की परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे लेकिन सैकण्ड सेमेस्टर की परीक्षा ही नहीं हुई जिससे छात्र इसमें हिस्सा नहीं ले सके। इससे पहले 23 साल बाद 2016 में भर्ती हुई थी और उसके बाद अब भर्ती हो रही है।
इनका कहना...
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कॉलेज का अधिग्रहण था जिससे सभी सैमेस्टर परीक्षा में देरी हुई है जो अब 15 जुलाई से होगी। भर्ती निकलने के बाद मेरे द्वारा भी परीक्षा जल्दी करवाने को लिखा गया लेकिन छात्रों ने पढ़ाई और प्रेक्टिकल का काम पूरा नहीं होने से परीक्षा तारीख आगे बढ़वा दी।
प्रो पीएस राजपूत,विभागाध्यक्ष पुस्तकालय
Published on:
10 Jul 2019 04:44 pm

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
