19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के इस गांव में पेड़ पर टॉवेल से लटका मिला शव, खबर से क्षेत्र में मचा हड़कंप

फलासिया- थानान्तर्गत पीपलबारा अस्पताल में नियुक्त एक मेल नर्स ने रविवार सुबह पेड पर फंदा डाल अपनी जान दे दी ।

2 min read
Google source verification
suicide case falasiya udaipur

हंसराज सरणोत/ फलासिया- थानान्तर्गत पीपलबारा अस्पताल में नियुक्त एक मेल नर्स ने रविवार सुबह पेड पर फंदा डाल अपनी जान दे दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाने के बाद अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया । मृतक मानसिक रोगी होने के कारण उसका जीजा साथ ही रहकर देखभाल करता था ।

फलासिया थानाधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पीपलबारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थानान्तर्गत कनबा निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र हाजा राम पदमात आदिवासी कार्यरत था । रविवार अलसुबह साढ़े पांच बजे के लगभग पुष्पेन्द्र शौच के लिए अस्पताल के शौचालय की बजाय अस्पताल के पीछे की ओर छोटी पहाडी पर चला गया था । इसी दौरान उसने टॉवेल का फंदा टीमरू के पेड पर डाल अपनी जान दे दी ।

READ MORE: VIDEO: इस खास वजह से मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा पहुंची उदयपुर

मानसिक रूप से अस्वस्थ मृतक पुष्पेन्द्र के मानसिक रोग का उपचार भी चल रहा था ओर इसी स्थिति के चलते उसका जीजा मगन लाल पडिहार साथ रहकर देखभाल करता था । लगभग एक घंटे तक पुष्पेन्द्र के नहीं लौटने पर जीजा ने आसपास तलाश की जिस पर उसकी फंदे से लटकी लाश दिखी । मृतक के जीजा सहित पीपलबारा अस्पताल प्रभारी डॉ अरविंद ने फलासिया थाने सहित स्थानीय सरपंच हकरा भाई को घटना की जानकारी दी ।

आत्महत्या की बात फैलते ही अस्पताल परिसर व घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई । मौके पर मय जाप्ते पहुंचे थानाधिकारी ने घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद शव नीचे उतरवाया । जीजा की सूचना के चलते परिजन भी तीन गाडियों में पीपलबारा पहुंच गए । परिजनों की सहमति पर पुलिस ने पीपलबारा अस्पताल में ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया ।