20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई रिस्क रोगियों का सर्वे ‘लिसा मोबाइल एप से

स्लग: मिशन लिसा - प्रत्येक यूजर के लिए होगा गुप्त कोड

less than 1 minute read
Google source verification
हाई रिस्क रोगियों का सर्वे 'लिसा मोबाइल एप से

हाई रिस्क रोगियों का सर्वे 'लिसा मोबाइल एप से

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. अब मिशन लिसा के तहत हाई रिस्क रोगियों का सर्वे लिसा मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। सभी जिलों में कोविड-19 के हाई रिस्क ग्रुप व्यक्तियों की पहचान करते हुए इस एप के माध्यम से सर्वे व स्क्रीनिंग की जाएगी। इसे लेकर प्रत्येक जिले में प्रशिक्षण हो चुके हैं। इसमें जिले में चिकित्सा प्रभारियों व सर्वेक्षकों, जिसमें आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम को शामिल किया गया है। सभी जिलों की ओर से 10 जुलाई से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लिसा एप के माध्यम से कोविड 19 के हाई रिस्क ग्रुप वाले व्यक्तियों की पहचान करते हुए सर्वे व स्क्रीनिंग कराने के सरकार ने निर्देश जारी किए हैं।

-----
सभी को सिक्रेट कोड

लिसा एप से सर्वे व स्क्रीनिंग के लिए प्रत्येक यूजर को अपने-अपने क्षेत्र का गुप्त कोड डालना होगा, जिसे प्रत्येक जिले को भेजा जा रहा है। जिला अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों ब्लॉक, पीएचसी व सीएचसी पर इन गुप्त कोड को अग्रेषित करते हुए सभी क्षेत्रों में सर्वे व स्क्रीनिंग करवानी होगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।
इनका कहना है

सरकार की मंशा के अनुरूप हमने हाई रिस्क रोगियों को लेकर लिसा मोबाइल एप के माध्यम से कार्य शुरू कर दिया है। हाई रिस्क रोगियों की पूर्व पहचान करने के बाद इनकी सुरक्षा का घेरा मजबूत होगा।
डॉ. दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ, उदयपुर