19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएनटी में तोड़ी टैगोर की प्रतिमा, शाम को फिर लगाई

(rnt medical college udaipur) - सीसीटीवी फुटेज में नजर आए चार लोग- कार लेकर किया था प्रवेश

2 min read
Google source verification
 रवीन्द्रनाथ टैगोर (ठाकुर)

रवीन्द्रनाथ टैगोर (ठाकुर)

(rnt medical college udaipur)

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर . आरएनटी मेडिकल कॉलेज (rnt medical college udaipur) में प्रवेश द्वार के सामने लगी 58 वर्ष पूर्व लगाई गई रवीन्द्रनाथ टैगोर (ठाकुर) (rabindranath tagore) की प्रतिमा मंगलवार देर रात अज्ञात समाज कंटकों ने तोड़ डाली। सूचना पर कॉलेज प्रबन्धन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रोष जताते हुए हाथीपोल थाने में मामला दर्ज करवाया। कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को रात 12 से 12.30 बजे के बीच हुई इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए। इधर, आक्रोश को देखते हुए बुधवार शाम को प्रतिमा फिर से लगा दी गई।(rnt medical college udaipur) (rabindranath tagore)

----

कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं (rnt medical college udaipur)

फिलहाल पुलिस और कॉलेज प्रशासन प्रतिमा तोडऩे वाले कौन थे और इनकी क्या मंशा थी, इसकी तह तक नहीं पहुंच पाए हैं। कॉलेज प्रशासन ने यह जरूर स्पष्ट किया है कि यदि बाहरी व्यक्ति है तो इनसे पुलिस निपटेगी, लेकिन यदि किसी कॉलेज के अन्दर के व्यक्ति का इसमें हाथ हुआ तो उसे इसकी कड़ी सजा भुगतनी होगी। (rnt medical college udaipur) (rabindranath tagore) इस घटनाक्रम को गत 14 मई को कोलकाता में हिंसा के दौरान प्रसिद्ध विचारक और शिक्षाविद ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोडऩे से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। (rnt medical college udaipur) (rabindranath tagore)
----

600 किग्रा वजनी है मार्बल प्रतिमा

वर्ष 1961 में कॉलेज की स्थापना के साथ यह बेहद सुन्दर प्रतिमा लगाई गई थी। इसमें टैगोर की छवि साफ झलकती है। इस मार्बल प्रतिमा का वजन करीब 600 किलोग्राम है, जो लोहे के एक नट से स्टैंड से जुड़ी हुई थी। प्रतिमा को स्टैंड से गिरा जरूर दिया गया, लेकिन इसे नुकसान नहीं पहुंचाया पाए। (rnt medical college udaipur) (rabindranath tagore) हालांकि स्टैंड का कुछ भाग जरूर क्षतिग्रस्त हुआ है। सुबह जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इस स्थान को पानी से धुलवा कर प्रतिमा को एक हाथ ठेले पर रखवाया था। बाद में शाम को इसे पुन: स्टैंड पर स्थापित कर दिया गया।(rnt medical college udaipur) (rabindranath tagore)
---

यह है फुटेज में

- काली रंग की अल्टो गाड़ी में मूर्ति तोडऩे वाले पहुंचे थे। (rabindranath tagore)
- प्रतिमा के ठीक ऊपर छत पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। ऐसे में तोड़ते हुए के फुटेज नहीं मिलना बताया जा रहा है।

- कार करीब 12.15 से 12.30 बजे पहुंची थी, जिसे पोर्च में खड़ा किया गया था ताकि कोई अंधेरे में उन्हें देख नहीं सके। (rabindranath tagore)

----

सीसीटीवी फुटेज में प्रथमदृष्टया प्रतिमा (rabindranath tagore) तोडऩे वाले चार लोग वाहन में आते हुए दिख रहे हैं। हमने उन्हें पहचानने व वाहन नम्बर जानने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। ऐसे में हमने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस प्रतिमा को मैं 32 सालों से देख रहा हूं, आज यह घटना देखकर मन बहुत आहत हुआ है। जिनके नाम पर कॉलेज है, उनके लिए ऐसी सोच ठीक नहीं है।
डॉ डीपी सिंह, प्राचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर

(rnt medical college udaipur)