
उदयपुर। सवीना थाना क्षेत्र में डायन का साया बताकर रुपए लेने और युवक की कपनटी पर गर्म चिमटे से दागने का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आवरीमाता कच्चीबस्ती रेती स्टैंड हाल हनुमान कॉलोनी धोल की पाटी निवासी रोशनलाल बावरी को गिरफ्तार किया।
उस पर डायन भगाने के नाम पर रुपए लेने और गर्म चिमटे से दागकर घायल करने का आरोप है। रेती स्टैंड कच्चीबस्ती हाल सबसिटी सेन्टर निवासी नन्दलाल बावरी ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि 29 मार्च की रात को उसके भाई धन्ना अचानक बीमार हो गया और शरीर कांपने लगा। उसने परिचित हनुमान कॉलोनी धोल की पाटी निवासी रोशन मोगिया को कॉल किया तो उसने बताया कि धन्ना पर डायन का साया है।
अगले दिन रोशन मोगिया घर पहुंचा और जादू-टोने और डायन का साया हटाने के नाम पर 3 हजार रुपए लिए। वह परिवार के सदस्यों को अपने घर धोल की पाटी ले गया। रोशन मोगिया ने अपने घर पर बने देवरे के सामने जादू-टोना किया और बीमार धन्ना की कनपटी पर गर्म चिमटा दाग दिया। धन्ना के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
Published on:
12 Apr 2025 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
