
छत्तीसगढ़ में 17 IPS अफसरों को पदोन्नति, किसी की जिम्मेदारी नहीं बदली, देखिए पूरी लिस्ट
चन्दनसिंह देवड़ा/उदयपुर. सत्र 2019-20 के लिए तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी डीपीसी द्वारा पदोन्नति के लिए जारी विषयवार अस्थायी वरिष्ठता सूची में कई पात्र शिक्षकों के नाम शामिल नहीं करने और पदस्थापन नॉन टीएसपी में होने के बावजूद उनका नाम टीएसपी क्षेत्र में सूचीबद्ध करने जैसी खामियां सामने आ रही है। सोमवार को आपत्तियों के निस्तारण को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक कार्यालय में कई शिक्षक पहुंचे।
इनमें से कई शिक्षकों के अतिरिक्त विषय में योग्यता हासिल करने के बाद भी उनकी योग्यता दर्ज नहीं कर रखी थी। राजस्थान शिक्षक एंव पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान व जिलाध्यक्ष नवीन व्यास के नेतृत्व में शिक्षकों ने अधिकारियों से मिलकर अस्थाई सूची में नाम जुडवाने का दबाव बनाया। इस पर संयुक्त निदेशक ने प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा को तलब कर नाम सूची में जुडवाए। चौहान ने कहा कि बार बार परिवेदना देने के बाद भी वरिष्ठता सूची में नाम नहीं जोडऩे वाले जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान सतीश जैन, भेरू लाल कलाल, कमलेश शर्मा, विजेश चारण, देवेन्द्र मीणा,रईस खान आदि शामिल थे। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने भी अस्थाई वरिष्ठता सूचियों में सामने आ रही खामियों पर नाराजगी जाहीर की है।
Updated on:
14 May 2019 07:46 pm
Published on:
14 May 2019 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
