28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाली अमावस्या के बाद यहां भरेगा उदयपुुुर संभाग का दूसरा सबसे बड़ा मेला, तैयार‍ियां हुईं पूरी

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
amarakh ji mela

हरियाली अमावस्या के बाद यहां भरेगा उदयपुुुर संभाग का दूसरा सबसे बड़ा मेला, तैयार‍ियां हुईं पूरी

प्रमोद सोनी/उदयपुर. भाई-बहनों के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व रविवार को मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर बाजार में रौनक छाने लगी गई है। रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में जगह-जगह पर राखियों एवं नारियल के स्टॉल लग गए हैंं। बाजार में 5 रूपये से लगाकर 150 रूपये तक की राखियां उपलब्ध हैंं। जिसमेंं फैंसी राखियां, डायमंड राखियां, रेशमी धागे वाली राखियों सहित बच्चोंं के लिए छोटा भीम, डोरेमोन व कई प्रकार के कार्टून वाली राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैंं। इसके अलावा बाजार में मिठाई की दुकानेंं भी तरह तरह की मिठाइयों से सज गई है।इस पर्व को लेकर बाजारों में राखियां, नारियल एवं मिठाइयों की खरीददारी के लिए दुकानों पर इन दिनों भीड़ दिखाई दे रही है। वहींं वाहनों में भी इस पर्व को लेकर यात्रियों की भीड़ दिखाई दे रही है। रक्षाबंधन पर्व रविवार को मनाया जाएगा। वही दूसरे दिन भाद कृष्ण प्रतिपदा पर अमरखजी में सोमवार को ठण्डी राखी का मेला लगेगा। मेले को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही मेला स्थल पर विभिन्न साजो सामान की स्टाॅॅॅलें लगने लगी हैंं।

READ MORE : उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में ड्रग सप्लायर की ‘दबंगई’ , करोड़ों की न‍िव‍िदा में दस्तावेज से डीडी निकालकर फाड़ा

मेले की समुचित व्यवस्थाओं को लेकर आज अमरखजी मंदिर परिसर में अमरखजी संरक्षण मण्डल एवं ग्राम पंचायत अम्बेरी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंदिर व्यवस्थापक अशोक कुमावत और अम्बेरी गांव के प्रभुदास वैष्णव ने झाडिय़ों, जंगली घास आदि की सफाई की गई तथा रास्ते एवं लगने वाली दुकानों के स्थलों में आ रहे अवरोधों को हटाया। आगन्तुक श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिएउपसमिति गठित की गई। मेले में लगने वाली डोलरोंं,गुम्बज, मनि‍हारी सामान आदि के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को जमाना शुरू कर लिया है। यह पारम्परिक मेला हरियाली अमावस्या के बाद में संभाग का दूसरा सबसे बड़ा मेला है। वहींं बैठक में मेलार्थियों से अपील की गई कि वे मेला स्थल को प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखें। बैठक में मण्डल एवं शान्तिपीठ के महासचिव अनन्त गणेश त्रिवेदी, बडग़ांव के पूर्व उपप्रधान व मण्डल के कोषाध्यक्ष बंशीलाल कुम्हार, अम्बेरी की सरपंच तारा वैष्णव एवं वार्डपंच सहित आस-पास गांवों के प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।