10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रशासन ने हरे पेड़ों पर चलती कुल्हाड़ी को रोका, लकड़ी से लदे ट्रक को किया जब्त

तहसील प्रशासन ने लकड़ी से लदे ट्रक को जप्त कर पुलिस को सौंप दिया है ट्रक को पुलिस थाना कानोड़ में रखवाया गया है

less than 1 minute read
Google source verification

कार्रवाई करती टीम।

कानोड़. (उदयपुर). हरे वृक्षों पर कुल्हाड़ी चलने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्बे के निकट केसरपुरा बोलियों का साथ खातेदारी जमीन पर अंधाधुंध पेड़ों की कटाई कर रहे लोगों पर कार्रवाई की है । तहसीलदार रंजीत यादव व पुलिस ने मौके पर जाकर खातेदारी जमीन से पेड़ों को काटकर ट्रक में लादते लोगों पर कार्रवाई कर एक नाबालिग को डिटेन किया है, वही लकड़ी से लदे ट्रक को भी जब्त किया है । तहसील प्रशासन ने लकड़ी से लदे ट्रक को जप्त कर पुलिस को सौंप दिया है ट्रक को पुलिस थाना कानोड़ में रखवाया गया है । इस मौके पर तहसील प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा ।

क्षेत्र में अंधाधुंध पेड़ो कटाई जारी प्रशासन मौन

स्थानीय लोगों का कहना है कि निकट ग्राम पंचायत अकोला, पीथलपुरा सहित क्षेत्र में हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है और रात के समय कटे पेड़ ट्रकों में लादकर लकड़ी परिवहन की जा रही है लेकिन जिम्मेदार प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है । लोगों ने बताया कि अकोला क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई से जंगल लगभग समाप्त हो चुका है, वही लोग कुछ पैसों की लालच में बीना तहसील प्रशासन की अनुमति खातेदारी जमीन से भी हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करवा रहे हैं । हर रोज पेड़ों पर कुल्हाड़ी चल रही है लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते लकड़ी परिवहन गिरोह सक्रिय है । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हरे पेड़ों की कटाई को लेकर शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं होने से हर रोज पेड़ों पर कुल्हाड़ी चल रही है । वही जिस क्षेत्र में हरे पेड़ काटे जा रहे हैं वहां के पटवारी वह बीट अधिकारी भी अनजान बने हुए हैं । जिससे हरे पेड़ों को काटने वाले गिरोह के हौसले बुलंद है ।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग