
लेकसिटी में सर्दी से बचाव के जतन करते हुए।
उदयपुर. झीलों की नगरी में बीते दिनों से शुरू हुई सर्द लहर से ठिठुरन का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 5.2 डिग्री तक तापमान नीचे गया था। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी के तेवर और तीखे होंगे। वहीं, गुरुवार को धूप खिली रहने से दोपहर में थोड़ी राहत रही, लेकिन शाम ढलते ही सर्दी का प्रभाव बढ़ गया। ठंड बढऩे से शाम व रात को निकलते समय लोग पूरे इंतजाम के साथ निकले।
मौसम विभाग डबोक के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम 5.1 डिग्री से. दर्ज किया गया। एक दिन पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम 5.6 डिग्री से. दर्ज किया था। अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़त और न्यूनतम में 0.5 डिग्री की गिरावट हुई।
---------------------
अभी मावठ की संभावना नहीं
मौसमविद नरपतसिंह राठौड़ ने बताया कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रहे हिमपात से उदयपुर सहित पूरे राजस्थान एवं उतर पश्चिम भारत के गुजरात और मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप कम से कम अगले तीन-चार दिनों तक रहेगा। उतर से ठंडी हवाओं के आने से मेवाड़ सहित राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान 7 से 12 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। मेवाड़ सहित दक्षिणी राजस्थान में अभी मावठ होने की उम्मीद नहीं है। इस बीच सवेरे हल्का कोहरा/धुंध हो सकती है।
Published on:
13 Dec 2024 01:45 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
