
केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर रस्साकसी: एनएसयूआई से दो और एबीवीपी से तीन दावेदार
मोहनलाल सुखाडि़या विवि में छात्रसंघ चुनावों का बिगुल बज चुका है। छात्र नेता अपने-अपने खेमे में चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। छात्र मतदाताओं को रिझाने के लिए धडे़बाजी में जुटे छात्रनेता एक से एक जतन कर रहे हैं। सुविवि के केन्द्रीय छात्रसंध अध्यक्ष पद के लिए दोनों बडे़ छात्र दलों से पांच दावेदार दम ठोक रहे हैं, वहीं छात्रसंघर्ष समिति से भी दो और तीन निर्दलीय भी तैयारी में जुटे हैं। खास बात ये है कि दो बडे़ दलों में एनएसयूआई से दो और एबीवीपी से तीन प्रबल दावेदार पूरा दमखम लगाते दिख रहे हैं, ताकि उन्हें टिकट मिले और जीत का सेहरा भी उनके सिर बंधे।
----
छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे दावेदारएनएसयूआई अध्यक्ष हिमांशु पंवार ने बताया कि एनएसयूआई से देव सोनी व कीर्तिराजसिंह झाला दावेदारी जता रहे हैं। फिलहाल निर्णय नहीं किया गया है। दूसरी ओर एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जयेश जोशी ने बताया कि एबीवीपी से रोनकराजसिंह, कुलदीपसिंह सुवावत और प्रवीण तेली दावेदारी जता रहे हैं। इसमें से अंतिम नाम पर मुहर लगना बाकी है। छात्र संघर्ष समिति के संयोजक सूर्यप्रकाश सुवालका ने बताया कि संगठन पूर्व वषोZं में भी चार बाद अध्यक्ष पद पर काबिज हो चुका है, इस बार भी दो दावेदार सामने आए हैं, लेकिन फिलहाल इनका नाम आम नहीं किया गया है। इसी प्रकार तीन निर्दलीय दावेदार मैदान में उतरने को तैयार है।
-----
कोई कानून का विद्याथीZ तो कोई वाणिज्य का
अखिल भारतीय विद्याथीZ परिषद से अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जताने वाले कुलदीपसिंह सुवावत कानून के विद्यार्थी है, वे बीए एलएलबी सैकंड इयर में हैं। इसी प्रकार रोनक राज सिंह पब्लिक एड में एमए कर रहे हैं, तो प्रवीण तेली एमकॉम तृतीय सेमेस्टर में हैं। वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई से कीर्तिराज सिंह एमकॉम सैकंडर इयर में अध्ययनरत हैं, तो देव सोनी एमकॉम थर्ड इयर में हैं।
Published on:
18 Aug 2022 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
