
प्रदेश के युवाओं को नौकरी के लिए करना होगा और इंतजार
राज्य सरकार की ओर से निकाली गई भर्तियों की परीक्षाएं तो करवाई गई, लेकिन युवाओं को नौकरी कब तक मिल पाएगी, इसकी राह अभी आसान नजर नहीं आ रही है। ऐसे में प्रदेश के हजारों युवाओं को नौकरी के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। चूंकि अब लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रही है। लेकिन कई भर्तियों के परिणाम आने बाकी है। ऐसे में युवाओं को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का डर सता रहा है। लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कुछ भर्तियों के परिणाम तो जारी कर चुकी है, कुछ के आने बाकी है। लेकिन परिणाम के बाद युवाओं को नौकरी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। एक अनुमान के रूप में माना जाए तो राजस्थान में विभिन्न भर्तियों के करीब 17 हजार युवा ऐसे हैं। जो काफी समय से नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। इन भर्तियों में पीटीआई, वनरक्षक, रीट लेवल टू, रीट लेवल वन, फायरमैन, सूचना सहायक शामिल हैं। जिसके फाइनल परिणाम आना शेष है। गौरतलब है कि वनरक्षक के 937, रीट लेवल टू के 5400, रीट लेवल वन के 6000, फायरमैन के 120 अभ्यर्थियों और सूचना सहायक की 2730 को नौकरी का इंतजार करना होगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कुछ भर्तियों के परिणाम जारी करने की जानकारी साझा की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि पीटीआई, वनरक्षक, रीट लेवल टू, इंग्लिस आदि के परिणाम जारी करने का प्रयास किए जा रहे हैं।
रीट लेवल वन का फैसला सुरक्षित
इधर रीट लेवल वन के मामले में सुनवाई जयपुर की सिंगल बेंच में पूरी हो चुकी है। इस संबंध में न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में अब इसके निर्णय का इंतजार है। फैसला आने के बाद इस मामले में अभ्यर्थियों की वेटिंग जारी की जा सकती है।
इस पर संशय बरकरार
फायरमैन भर्ती का मामला भी विवादों में है। इस मामले का निस्तारण किया जाना बाकी है, लेकिन इस भर्ती में बचे हुए अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है। क्योंकि अभ्यर्थियों के फर्जी सर्टिफिकेट पकड़े गए थे। इसकी जांच पूरी होने के बाद ही शेष रहे अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाकर नौकरी प्रदान की जाएगी।
संगणक व सीएचओ की आंसर की जल्द होगी जारी
इधर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने युवाओं को राहत की सांस दी है। बोर्ड के चेयरमैन ने अपनी एक पोस्ट के जरिए लिखा है कि संगणक और सीएचओ परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 22 मार्च तक जारी की जाएगी। बोर्ड की ओर से लगातार युवाओं के हित को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं।
अभ्यर्थियों के लिए कैलेण्डर जारी करें
राजस्थान बेरोजगारी एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लगातार कैलेण्डर जारी किए जा रहे हैं। लेकिन आरपीसीएसी की ओर से कैलेंडर जारी नही किए जा रहे हैं। ऐसा किया जाना चाहिए किस डेट में आंसर की, परिणाम कब और किस डेट को ज्वाइनिंग देंगे, ये शैडयूल भी साथ में दिया जाना चाहिए। ताकि युवा युवा भटके नहीं। अब लोकसभा के चुनाव आ गए हैं, ऐसे में युवाओं को नौकरी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
Published on:
15 Mar 2024 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
