
चोरी
बंबोरा(गींगला)पसं. कुराबड़ थाना क्षेत्र के फीला गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोर 7 लाख नकद सहित करीब 13 लाख का माल चुरा ले गए। परिवारजन शादी समारोह में बाहर गए थे।फीला निवासी भगवानलाल सुथार और शंकरलाल सुथार दोनों के मकान में चोरी हुई। पीडि़तों ने बताया कि दोनों परिवार भान्जे की बारात में टोकर गए थे, जो रात करीब दो बजे पहुंचे। पहले भगवानलाल पहुंचे तो भाई शंकर के घर में हलचल की आवाज सुन हल्ला मचाया, लेकिन चोर की धमाल देख वे सन्न रह गए। तभी छोटा भाई शंकर और उसका पुत्र पहुंच गए। उन्होंने टार्च से देखा तो चोरों के पीछे के रास्ते से कूदकर भागने की आवाज सुनाई पड़ी। घर में देखा तो होस उड़ गए। सामान बिखरा पड़ा था, जेवर, नकदी चोरी हो चुके थे। हल्ला होने पर ग्रामीण जुट गए, तब तक चोर भाग चुके थे। सूचना पर कुराबड़ थाने से जाप्ता पहुंचा।
समाज की नकद राशि भी चोरी: सोमवार रात मुख्यद्वार का ताला तोडकऱ अंदर घुसे और कमरों के तालों को आरी से काटा। पूरे घर का सामान बिखरते हुए नकदी, जेवर आदि चुरा ले गए। पीडि़त शंकरलाल सुथार ने बताया कि लोदा विश्वकर्मा मंदिर में समाज की बैठक में साढ़े चार लाख रुपए प्राप्त हुए, जो उनके पास रखे थे। अन्य राशि ढाई लाख रुपए भी अलमारी में रखे थे। इसके अलावा तीन तोला सोने के जेवरात, 250 ग्राम चांदी की पायजेब चोरी हुए। भाई भगवानलाल सुथार के यहां से 20 हजार नकद, ढाई किलो चांदी के जेवरात, 6 तोला सोने के जेवरात चुरा ले गए। वारदात के बाद चोर ताले-कुंडी तोडऩे के लिए लाए आरी-पत्थर आदि शंकर लाल सुथार के घर में ही छोड़ गए।
सुबह लगा मजमा: सुबह तक पूरे गांव में खबर फैल गई। ग्रामीण और रिश्तेदार जुटने लगे। कुराबड़ उपप्रधान जोगेन्द्र पटेल, शिक्षा समिति चैयरमेन गुलाबसिंह चौहान, गजेन्द्रसिंह मुझेला भी मौके पर पहुंचे।
Published on:
13 Dec 2017 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
