12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह न‍िकली स्‍कूल के ल‍िए, घर लौटी तो टूटा देखा इंटरलॉक, घर में घुसी तो ये देखकर उड़़ गए होश..

अध्यापिका के फ्लेट से लाखों की चोरी, तीन दिन पहले ही सिंगापुर में बेटे के घर से लौटी थी

2 min read
Google source verification
theft

सुबह न‍िकली स्‍कूल के ल‍िए, घर लौटी तो टूटा देखा इंटरलॉक, घर में घुसी तो ये देखकर उड़़ गए होश..

उदयपुर. भूपालपुरा स्थित ऑर्बिट कॉम्पलेक्स में चोर दिनदहाड़े एक अध्यापिका के फ्लेट से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गए। वारदात अनिता पत्नी वी.रमेश परमार के फ्लेट में हुई। गोगुन्दा सरकारी स्कूल में अध्यापिका अनिता सुबह 6.05 बजे स्कूल के निकली थी। वह दोपहर 3.20 बजे लौटी तो इंटरलॉक टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर सारा सामान अस्त व्यस्त था। अलमारी व अटैचियों के लॉक टूटे थे। चोर अलमारी में से 20 जोड़ी सोने के लोंग, एक हीरे का लोंग, एक सोने की चूडी, पांच अंगूठियां, सोने का लॉकेट मय माला, चांदी के 40 सिक्के, चांदी की दो भगवान की मूर्ति, चांदी का एक बड़ा व तीन छोटे कटोरे, महंगी घड़ी व 1.20 लाख रुपए चुरा ले गए। बताया गया कि अनिता तीन दिन पहले ही सिंगापुर में बेटे के घर से लौटी थी। चोर उसकी अटैची में रखे यूरोप, सिंगापुर व आस्टे्रलिया की विदेश मुद्रा भी ले गए। भूपालपुरा थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया।

READ MORE : Sohrabuddin-Tulsi Encounter Case : कोर्ट में डिब्बा खोला तो निकली चार गोलियां, पहले बताई थी दो

होटल में तोडफ़ोड़ पर कोर्ट ने लगाई रोक
उदयपुर . पिछोला झील के किनारे आमेट की हवेली में संचालित अमरोई रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़ पर न्यायालय ने नगर निगम को आगामी पेशी तक पाबंद करते हुए एक बार रोक लगा दी।
नागानगरी निवासी दिलीपसिंह ने नगर निगम जरिये आयुक्त के विरुद्ध न्यायालय में आवेदन पेश किया था। बताया कि नागानगरी चांदपोल में आमेट की हवेली है, वहां खुली जगह अमराई रेस्टोरेंट का संचालन हो रहा है। सरकार की पर्यटन नीति में होटल व रेस्टोरेंट के लिए वाणिज्यिक प्रयोजनार्थ भू-उपयोग परिवर्तन की कोई बाध्यता नहीं है। उदयपुर के मास्टर प्लान 2012 में विशेष कर आमेट की हवेली का वाणिज्यिक उपयोग में दर्शा रखा है। नगर निगम में जुलाई 2017 में दस्तावेजों के साथ रेस्टारेंट का संचालन उपनियमों के अंतर्गत अनुज्ञा पत्र के लिए आवेदन कर रखा है जो अब तक जारी नहीं किया गया। निगम को पाबंद करे कि वह रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़ न करें।