
शिव मंदिर में चोरी, 2 गिरफ्तार
उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो लोगों का गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार महादेव मंन्दिर लकडवास, प्रतापनगर के पुजारी प्रहलाददास पुत्र भवरदास निवासी लकडवास गत 10 अगस्त को रात करीब 8 बजे मन्दिर में ताला लगा कर घर पर गया था, जब वह लौटा तो दूसरे दिन 11 अगस्त की सुबह 6 बजे मन्दिर पहुंचा तो गेट का ताला टूटा हुआ था। अन्दर सामान बिखरा हुआ था। भगवान शिव के प्रतिमा पर लगा चांदी का मुखोटा व दो तांबे के चरू गायब थे। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। इस पर थानाधिकारी विवेक सिंह मय टीम मुखबीर की सूचना पर लकडवास निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतु तथा राहुल उर्फ गोगा दोनो मौज शोक पर काफ ी रूपये खर्च कर रहे है। दोनो पर पुलिस टीम द्वारा निगरानी की गयी। दोनो अलग अलग दुपहिया वाहनों के साथ लगातार संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाये गये। इस पर जितेन्द्र व राहुल को डिटेन कर पूछताछ करने पर वे पुलिस को गुमराह करते रहे। दोनो को अलग अलग कर टीम द्वारा पूछताछ करने पर दोनो ने मन्दिर में चोरी करना स्वीकार किया। मामले में दोनों को गिर$फ्तार किया है। चोरी गये माल व भगवान शिव की प्रतिमा का चांदी का मुखोटा व दो तांबे के चरु बरामद कर लिए है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान लकडवास में सुने मकानों, मंदिर और मेडिकल स्टोर में चोरी करने की वारदाते स्वीकार की हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वल्लभनगर के कस्बा वल्लभनगर से एक मोटर साइकिल टी.वी.एस. अपाची, थाना निकुंभ, चितौडगढ के निकुंभ से एक मोटर साईकिल हीरो स्प्लेंडर, थाना डबोक के नाहर मगरा से 7 माह पहले मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर, थाना प्रतापनगर के दक्षिणी सुन्दरवास से मोटर साइकिल हीरो स्पेल्डर प्लस, थाना प्रतापनगर के बोहरा गणेश क्षेत्र से एक मोटर साइकिल हीरो स्पेल्डर चुराई थी। पुलिस ने चोरी व मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
18 Aug 2021 06:39 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
