16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में सूने मकान में की थी चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे तो हुआ ऐसा हाल

उदयपुर. गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने सूने मकान से चोरी के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
theft in udaipur accused arrested udaipur

उदयपुर में सूने मकान में की थी चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे तो हुआ ऐसा हाल

उदयपुर . गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने सूने मकान से चोरी के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने दो साथियों के साथ गोवर्धनविलास व हिरणमगरी थाना क्षेत्र में वारदातें करना स्वीकार किया है। एसआई रोशनलाल ने बताया कि गत दिनों चोर जोगी तालाब निवासी कैलाशचंद पुत्र रामदयाल बैरवा के मकान से 20 हजार नकद व सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए थे।

READ MORE: video : उदयपुर में यहां विद्यालय के पास ट्रेक्टर अचानक पलटा, एक की मौत, शुक्र है स्कूल में छुट्टियां थी वरना हो सकता था बड़ा हादसा

पुलिस ने पूर्व चालानशुदा आरोपितों में आकाश उर्फ राहुल कालबेलिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपित ने साथी के साथ वारदात स्वीकार की। पूछताछ में आरोपित ने हिरणमगरी में अक्षय कुमार पुत्र धर्मेन्द्र सुथार के मकान से भी करीब एक लाख की नकदी व जेवर चुराना स्वीकार किया है। न्यायालय ने फरार साथियों के बारे में पूछताछ के लिए उसे 22 मई तक पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया।

READ MORE: ओवरटेक विवाद में तीन आरोपी गिरफ्तार
सलूंबर. गांवड़ापाल में भीण्डर रोड पर वाहन ओवरटेक के बाद उपजे विवाद में पुलिस ने तीन जनों को हिरासत में लिया। इधर, दूसरे दिन शनिवार को भी पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है। पुलिस के अनुसार गांवड़ापाल में कार सवारों द्वारा फायरिंग करने बात कोरी अफवाह थी। कार चालक व टेम्पो चालक में सडक़ पर ओवरटेक करने को उपजा विवाद झगड़े तक पहुंच गया।

इसके बाद कार सवार सभी युवक आनन-फानन में मौके से भाग गए। इस बीच गींगला में भीड़ भरे बाजार में उनका वाहन फंस गया। जहां फायरिंग की अफवाह को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपितों की धुनाई कर दी। पुलिस ने कार जब्त कर शांतिभंग में बम्बोरा निवासी ललित पटेल, रोड़दा निवासी ओनाड़सिंह व बोरी निवासी महेंद्रसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी प्रतापसिंह को नामजद कर किया। गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग