
इंजीनियरिंग से हटकर इन विद्यार्थियों ने मंच पर बिखेरे छिपी प्रतिभा के रंग
उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के संघटक, प्रौद्योगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय में बुधवार को टेक फेस्ट 2019 का आकर्षक व रंगारंग आयोजन हुआ। टेक फेस्ट ऑडिशन के लिए एकल नृत्य में १५, समूह नृत्य में 8, एकल गायन में 15, समूह गायन में 12, हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में 15, अंग्रेजी वाद-विवाद में 24, आशुभाषण में 25 में 15 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगियों की आकर्षक प्रस्तुतियों के बीच निर्णायकों को निर्णय लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रस्तुतियों के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद विद्यार्थियों ने जमकर हुटिंग की। आकर्षक प्रस्तुतियों में श्रोता खुद को झूमने से नहीं रोक सके। इससे पहले कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय कुमार शर्मा ने किया।
गायन एवं नृत्य पर उत्साहित
एकल एवं समूह गायन अपने सधे हुए सुरों में प्रतियोगियों ने प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं एवं निर्णायकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। एकल एवं समूह नृत्य प्रतिभागियों ने कुशल अन्दाज से प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। विभिन्न रसों से ओत-प्रोत रचनाओं में कश्मीर, पाकिस्तान, मोहब्बत, बेटी-बचाओ आदि पर काव्य पाठ ने श्रोताओं का दिल जीत लिया। स्ंागीत प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का उत्साह दिखाई दिया। एकाभिनय, स्किट भी आकर्षण का केंद्र रहे। रोबो रेस में 15 टीमो ने ज्ञान का तथा कार्टून मेकिगं, पोस्टर एवं रंगोली मे विभिन्न कलाकारों ने कला का प्रदर्शन किया। प्रो. त्रिलोक गुप्ता ने बताया कि इस कड़ी में गुरुवार को आई फोटोग्राफी, ट्रेजर हंट, मूवीमेनिया एवं अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन होंगे।
Published on:
03 Apr 2019 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
