
कबड्डी खेलने के लिए दौडे़ चले आते है वे
उदयपुर. खेल मैदान में अपनी माटी सिर माथे पर नहीं लगे तब तक मानों गांव के खिलाडिय़ों का दिल नहीं धड़कता। चाहे क्रिकेट की चकाचौंध हो या हॉकी की दौड़, फुटबॉल हो या वालीबॉल की उछल-कूद, सब को पीछे छोड़कर गांव का हर आमोखास आज भी माटी की महक वाली कबड्डी पर दिल लुटाता है। देसीपन में रच बसने वाले खेल कबड्डी में टांग खिंचाई गांवों में हर किसी को खूब लुभाती है।
प्रदेश में आगामी जुलाई-अगस्त में होने वाले ग्रामीण ओलम्पिक में सर्वाधिक 40 फीसदी तादाद कबड्डी के खिलाडिय़ों की होगी। प्रदेश के 10 लाख 77 हजार 317 खिलाडिय़ों ने कबड्डी में पंजीयन करवाया है। ग्रामीण ओलंपिक के रजिस्ट्रेशन में उदयपुर जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है, वहीं पंजीयन में उदयपुर अव्वल है।
ग्रामीण ओलम्पिक को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम से मशाल वाहन रवाना किया, जो तीन माह के दरमियान प्रत्येक जिले में पहुंचेगा। मशाल वाहन हर ब्लॉक में जाकर आयोजन का प्रचार करेगा। इसके बाद 29 अगस्त को खेल दिवस पर शुरुआत होगी।
--
ऐसे होगा ग्रामीण ओलम्पिक
उदयपुर जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाला ग्रामीण ओलम्पिक राजस्थान का सबसे बड़ा खेल आयोजन है। यह ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला व प्रदेश स्तर पर खेला जाएगा। ग्रामीण स्तरीय विजेता टीम आगे बढ़ती जाएगी। विजेता टीमें स्टेट में जिले की टीमों से भिडेंग़ी। इसमें आयु सीमा नहीं है, पुरुष, महिला, बालक व बालिका हिस्सा ले सकेंगे। एक दिन में प्रदेश की 11 हजार से अधिक पंचायतों के 26 लाख 85 हजार 40 खिलाड़ी खेलेंगे। आयोजन में संपूर्ण व्यवस्था राजस्थान क्रीडा परिषद के माध्यम से होगी।
--
प्रदेश में किस खेल में कितने खिलाड़ी
10,77,317 कबड्डी के लिए
90,071 शूटिंग वालीबॉल (बालक वर्ग)
6,37,351 टेनिसबॉल क्रिकेट में
4,95,356 खो-खो (बालिका वर्ग)
2,72,607 वालीबॉल के लिए
1,12,338 हॉकी के लिए पंजीकृत
26,85,040 कुल खिलाड़ी पंजीकृत
------
उदयपुर जिले में यह स्थिति
उदयपुर जिले में सभी 20 ब्लॉक की 652 ग्राम पंचायतों के 2515 गांवों में 1 लाख 96 हजार 316 खिलाडिय़ों का पंजीयन हुआ है। कुल 4666 टीमों ने अपना पंजीयन करवाया है। जिले में भी 80 हजार 912 खिलाड़ी कबड्डी में पंजीकृत हुए हैं।
--
जिले में खिलाडिय़ों का पंजीयन
खेल -- पंजीकृत खिलाड़ी
कबड्डी -- 80912
शूटिंग वालीबॉल (बालक वर्ग) -- 2889
टेनिसबॉल क्रिकेट -- 37633
खो-खो (बालिका वर्ग) -- 46005
वालीबॉल -- 23099
हॉकी -- 5778
कुल खिलाड़ी -- 196316
Published on:
01 Jun 2022 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
