
VIDEO : पिछले 400 वर्षों की यह परम्परा आज भी जीवित है इस गांव में....
नरेन्द्र मेनारिया/ उदयपुर. वलभनगर तहसील के बांसडा गांव में दीपावली पर यहां पर हनुमानजी को जय बजरंग सेवा समिति की ओर से छपन भोग धराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली के बाद खेखरे के दिन यह कार्यक्रम होता है। साथ ही गांव में तीन स्थानों निचली पोल, राधाकिशन मंदिर और चारभुजा मंदिर पर बैलों को भड़काने की परंपरा होती है। यह परंपरा 400 वर्षों से चली आ रही है।
बांसड़ा गांव में दीपावली के दुसरे दिन में सुबह में गोवर्धन भगवान बना कर पूजा की जाती है। पशुओं को मेहंदी, खड़मशी, कलर से सजाया जाता है। चारभुजा मन्दिर, राधा कृष्ण मन्दिर, पूजा कर आतिशबाजी की जाती है। ढोल नगाड़े के साथ हनुमान मन्दिर में जय बजरंग सेवा समिति द्वारा छपन्न भोग धराया जाता है। हनुमान जी की प्रतिमा को आंगी पहनाकर फूलमाला व विद्युत सज्जा से झांकी सजाई जाती है। आस—पास गांव के भक्तों की भीड़ रहती है।
Published on:
09 Nov 2018 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
