18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भैंसे चुराने वाली गैंग का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

सलूम्बर थाना पुलिस ने रात्रि समय किसानों के बाड़े व घर से भैसों की चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

सलूम्बर थाना पुलिस ने रात्रि समय किसानों के बाड़े व घर से भैसों की चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने थानाक्षेत्र में लगातार पशुधन की व सपत्ति संबंधी अपराधों की चोरी पर अंकुश के लिए थानाधिकारी मनीष खोईवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोत के मध्य अनुसंधान करते हुए प्रतापगढ़ की भागल कुण निवासी भैरूलाल पुत्र लोगर मीणा, चित्तौड़िया लसाड़िया निवासी शान्ति लाल पुत्र पुनाराम मीणा,अग्गड़ निवासी भरत पुत्र रूप लाल वेद सहित तीन आरोपियों को गिरतार किया गया। गिरफतार आरोपी भेरूलाल मीणा व शान्तिलाल मीणा ने करीब एक महीने पहले चोरी कि सात भैसे दौलपुरा गांव से खरीदकर ले जाने कि वारदात को स्वीकार किया है।

भारिया जावद निवासी हमीर सिंह पुत्र भेरु सिंह राजपूत ने थाने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत 20 जुलाई कि रात को घर के पास बाड़े में 4 भैंसे को चोर चुरा ले गए। सुबह करीब 6 बजे उठकर बडे पिताजी नाहरसिंह का दूध निकालने के लिए बाडे में गए भैंसे गायब मिली।

इस टीम का रहा योगदान

सीआई मनीष खोइवाल, सउनि चौकी गावडापाल महेन्द्रसिह शक्तावत, विक्रम सिंह चौकी प्रभारी जावद, अशोक कुमार विश्नोई पुष्कर पटेल , राकेश पटेल, गोपालकृष्ण मीणा