27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस-कार की भिड़ंत में कार सवार तीन जनों की मौत, तीन गंभीर घायल

जावरमाइंस थाना क्षेत्र के पलुना गांव की घटना, मृतक व घायल उदयपुर शहर के निवासी

less than 1 minute read
Google source verification

सलूम्बर. जिले के जावरमाइंस थाना क्षेत्र के सलूम्बर-उदयपुर मेगा हाइवे पर पलुना गांव के समीप बुधवार शाम 5 बजे बस-कार की आमने-सामने भिड़ंत में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया। बस में सवार चार लोगों को भी मामूली चोटें आईं। थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि पलुना गांव के बस स्टैंड से कुछ दूरी पर पलोदड़ा से उदयपुर जा रही निजी बस व उदयपुर से सलूम्बर की ओर जा रही कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार कच्ची बस्ती अम्बामाता, उदयपुर निवासी सैयद नसीम पुत्र सैयद फरीद, बिच्छू घाटी, उदयपुर निवासी ओवेश रजा पुत्र असरफ व हुसैना बानो पत्नी असरफ की मौत हो गई। साथ ही कार सवार मल्ला तलाई उदयपुर निवासी शाहरूख पुत्र सिद्दीक खान, सविना उदयपुर निवासी नजमा पत्नी शरीफ मोहम्मद व अम्बामाता उदयपुर निवासी नसीम पत्नी दिलदार गंभीर रूप से घायल हो गए।

भिड़ंत के बाद कार व बस सड़क किनारे पड़ी पाइप लाइन से जा टकराए। तुरंत सरपंच भगवती लाल मीणा, ग्रामीणों व राहगीरों ने सभी घायलों को कार से निकाला और उन्हें संभाला। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना पर पुलिस चौकी पलोदड़ा तथा उसके बाद जावर माइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां गंभीर घायलों को तुरंत उदयपुर के एमबी चिकित्सालय के लिए रेफर किया।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग