
उदयपुर। उदयपुर में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की सलूंबर अस्पताल में मौत हो गई और दो ने उदयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा सलूंबर मेगा हाईवे पर स्थित थाना क्षेत्र के बस्सी गांव के बस स्टैंड पर हुआ है।
थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि बस्सी में देर रात को तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर उछलकर दूर जा गिरे। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां एक व्यक्ति की सलूंबर जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई तथा 2 लोगों की उदयपुर रेफर किया गया, जिनकी उदयपुर चिकित्सालय में मौत हो गई। हादसे में चाचा-भतीजा सहित मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक केसर सिंह (26) पुत्र गौतम सिंह उम्र निवासी बस्सी सामसोत, उम्मेद सिंह (40) पुत्र नवल सिंह निवासी बस्सी सामसोत, हमीर सिंह (50) पुत्र रोड सिंह निवासी जावद की उपचार के दौरान मौत हो गई।
Published on:
04 Jun 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
