20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्‍थान के इस बायो पार्क में बाघ ने ली बाघिन की जान, शव को खींचकर ले गया, पर्यटकों ने बनाए वीडियो

नर बाघ कुमार अपने एनक्‍लोजर से न‍िकलकर बाघिन दामिनी के एनक्‍लोजर में जा पहुंचा, बाघिन पर उसने हमला कर द‍िया

less than 1 minute read
Google source verification
sajjangarh_1.jpg

उदयपुर. शहर के सज्‍जनगढ़़ बायोलॉज‍िकल पार्क में गुरुवार को एक बाघ ने बाघिन पर हमला कर द‍िया ज‍िसमें बाघिन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर नर बाघ कुमार अपने एनक्‍लोजर से न‍िकलकर बाघिन दामिनी के एनक्‍लोजर में जा पहुंचा। बाघिन पर उसने हमला कर द‍िया। अचानक हुए हमले से बाघिन को भी संभलने का मौका नहीं मिला। हमले में बाघ‍िन की मौत हो गई। इसके बाद बाघ बाघिन के शव को खींच कर ले जाता द‍िखा। घटना को कई पर्यटकों ने देखा और कर्मचार‍ियों को सूच‍ित भी क‍िया। लेक‍िन जब तक कर्मचारी वहां तक पहुंच पाते और बाघिन को बाघ के चंगुल से छुड़ा पाते बाघिन की मौत हो चुकी थी। कई पर्यटक बाघिन की मौत की खबर सुनकर रो पड़़े़े़े। कइयों ने घटना का वीडियो बनाया। साथ ही घटना के बाद वन्‍‍‍य जीवों की सुरक्षा काेे लेकर वन व‍िभाग पर भी सवाल‍िया न‍ि‍शान उठाए जा रहे हैं।