
Cabinet Minister Ramlal Jat is the owner of property worth crores
उदयपुर. जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने पहली बार सोमवार को जिले भर के कांग्रेसजनों के साथ बैठक लेकर महंगाई हटाओं महारैली को सफल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ढाणी-ढाणी से कार्यकर्ता जयपुर में आकर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करे। केन्द्र की सरकार के कारण देश में महंगाई अपने चरम पर है, युवाओं के पास रोजगार नहीं है, किसान परेशान है, लेकिन ये सरकार सिर्फ अपने अमीर मित्रों के लिये ही काम कर रही है। हमें केन्द्र सरकार को आईना दिखाने के लिये अधिक से अधिक संख्या में जयपुर आकर इस महारैली का हिस्सा बनना है और आम आदमी की आवाज को बुलन्द करनी है। एससीईआरटी सभागार में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा १२ दिसम्बर को प्रस्तावित महारैली में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचने का आह्वान किया गया। विशिष्ठ अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला व शहर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक को पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, पूर्व विधायक बसन्तीदेवी मीणा, सज्जन कटारा, पुष्कर लाल डांगी, हिरालाल दरांगी, त्रिलोक पुर्बिया, विवेक कटारा सहित कई गणमान्य ने संबोधित किया। इससे पूर्व सर्किट हाउस में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने प्रभारी मंत्री रामलाल जाट का स्वागत किया। सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री ने जनसुनवाई भी की। जाट ने प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान का फीडबैक लिया। जयपुर में होने वाली महंगाई हटाओ महारैली को लेकर शहर व देहात कांग्रेस की संयुक्त तैयारी बैठक
Published on:
10 Dec 2021 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
