प्रमोद सोनी/उदयपुर. यूंं तो लेकसिटी पर्यटन नगरी है ही लेकिन यहां के कई लोगोंं ने विदेशियों से शादी कर रखी है व कई लोग विदेश में रहते हैंं। इसी के तहत शहर के कई व्यवसाइयों के विदेशियों से दोस्ती है। इसी के चलते शहर के भटियानी चोहट्टा स्थित एक परिवार में लडक़ी की शादी में शरीक होने आए स्पेन के 70 विदेशी मेहमान। इन मेहमानों ने दुल्हन के शीतला माता पूजन के कार्यक्रम के दौरान ढोल की थाप पर नृत्य किया। यह विदेशी मेहमान 3 अगस्त को शादी में भी उपस्थित रहेंगे।