18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में यहां आ रही नहीं टाउनशिप योजना, करो इनवेस्टमेंट

उदयपुर में यहां आ रही नहीं टाउनशिप योजना, करो इनवेस्टमेंट

3 min read
Google source verification
pp.jpg

मोहम्मद इलियास/उदयपुर

यूआइटी ने शहर के विकास कार्याें के तहत बजट पेश किया। इसमें 633.45 करोड़ की प्राप्तियां होने पर उसमें 632.80 करोड़ के व्यय का प्रावधान रखा गया। इनमें से विकास कार्याें पर 392 करोड़ खर्च किए जाएंगे। वाडा व कलड़वास में टाउनशिप योजना बनेगी तो आर्थिक दृष्टि से कमजोर व मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए देबारी में भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

यूआइटी अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बजट बैठक हुई। बैठक में शहर के विकास को फोकस करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें झील, तालाबों के सौंदर्यीकरण पर पैसा खर्च होगा तो सफाई डिवीडिंग मशीन खरीदी जाएगी। कई जगह पर फ्लाइओवर व सडक़ें बनेंगी तो सरकारी भवनों के लिए भूमि आवंटित की जाएगी। इसके अलावा शहर के लिए अधिसूचित मास्टर प्लान-2031 का पुनरावलोकन जयपुर से कराया जाएगा। बैठक में न्यास सचिव नितेन्द्र पाल सिंह, न्यासी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता गिरीश जोशी, पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता विपिन जैन, वरिष्ठ नगर नियोजक अरविन्द कानावत, न्यास के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता संजीव शर्मा, विशेषाधिकारी सावन कुमार चायल, भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता अनित माथुर, वरिष्ठ लेखाधिकारी दाउदयाल शर्मा, उपनगर नियोजक ऋतु शर्मा, तकनीकी सलाहकार बी.एल.कोठारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

--

वाड़ा व कलड़वास में आवासीय योजना बनेगी

- वाड़ा में 19.75 हेक्टेयर में एकीकृत टॉउनशिप की योजना बनेगी

- वाड़ा में 3 हेक्टयर में आवासीय, वाणिज्यिक योजना का प्रस्ताव स्वीकृत

- कलड़वास में अतिक्रमण मुक्त की गई 11.38 हेक्टेयर भूमि पर होगी आवासीय योजना - आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय एवं मध्यम आय वर्गोंं के लिए राजस्व ग्राम देबारी में भूखंड आवंटन के लिए लगभग 48.21 हैक्टेयर में विशेष योजना का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय

--

फतहसागर पर मनोरंजन के लिए सिनेमा

- नेहरू गार्डन द्वीप के सौन्दर्यीकरण के लिए सिविल कार्य पूर्ण होने के बाद पीपीपी मोड पर तैयार प्रारूप बिड् डाक्यूमेंट की सक्षम स्वीकृति एवं निर्माण नियंत्रित क्षेत्र के जोन-1 बी में कार्य करने की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजने एवं झील अधिसूचित क्षेत्र में निर्माण के लिए राजस्थान झील विकास प्राधिकरण को अनुशंसा भेजने का निर्णय लिया गया।

- फतहसागर पाल पर स्थित फिश एक्वेरियम के पास पर्यटन, मनोरंजन की दृष्टि से 9डी सिनेमा के लिए स्थल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए जिला झील विकास एवं संरक्षण समिति के माध्यम से राजस्थान झील विकास प्राधिकरण को प्रेषित किया जाएगा।

---

पारस तिराहे पर फ्लाइओवर, हिरणमगरी-मादड़ी ब्रिज अब 4-लेन

- अहमदाबाद रोड़ से शहर में प्रवेश करने पर यातायात दबाव कम करने पारस तिराहा पर फ्लाइओवर के निर्माण के लिए 25 करोड़ एवं टी-जंक्शन गोवर्धन विलास पुराना चुंगीनाका पर अंडरपास निर्माण के लिए 14 करोड़ की लागत के कार्य प्रस्तावित। इन दोनों कार्यों के लिए बजट 2023-24 में 15 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया।

- हिरणमगरी सेक्टर-3 से मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र के मध्य आयड़ नदी पर पूर्व में निर्मित 2-लेन ब्रिज के स्थान पर 4-लेन ब्रिज निर्माण। सीएम बजट घोषणा में 10 करोड़ की घोषणा पर न्यास द्वारा प्रावधान रखा गया।

- आयड़ नदी छोटा बेदला, मंडोपी पर कॉजवे निर्माण के लिए 1 करोड़ तथा उदयपुर शहर में एफसीआई गोदाम के पास आयड़ नदी पर हिरणमगरी सेक्टर 3 से मादडी इंस्ट्रीयल एरिया को जोडने वाले पूर्व से निर्मित ब्रिज के स्थान पर नवीन 4.लेन ब्रिज निर्माण कार्य के लिए1200 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए न्यास की अनुशंसा सहित प्रकरण राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय।

---

डिवीडिंग मशीन खरीदेंगे, फतहसागर पर लगेंगे हेरिटेज पोल

- फतहसागर एवं उदयसागर झील की सफाई, सौन्दर्यीकरण एवं विकास तथा डीवीडिंग क्रय करने के लिए 6.40 करोड़ का प्रावधान

- फतहसागर झील परिधीय क्षेत्र में हेरिटेज पोल मय लाइट, सौन्दर्यकरण के लिए 15 करोड़ का प्रावधान

- नेहरू गार्डन द्वीप सौन्दर्यीकरण के लिए अनुमानित व्यय 15 करोड़ के तहत इस वित्तीय वर्ष में 9 करोड़ रुपए का प्रावधान किया।

--

चित्रकूट नगर में आईजी कार्यालय भवन व बडग़ांव थाने के लिए जमीन

- इंदिरा गांधी वर्किंग विमेन हॉस्टल, फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल ऑफिस, मनवाखेड़ा में ग्राम पंचायत भवन निर्माण, एकलिंगपुरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन, ग्राम पंचायत जिंक स्मेल्टर में सामुदायिक भवन निर्माण, झरणों की सराय में सामुदायिक भवन निर्माण, सवीना खेड़ा में सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी निर्माण, पुलिस थाना बडग़ांव के लिए प्रशासनिक एवं आवासीय भवन, चित्रकूट नगर योजना में महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज के कार्यालय भवन, राजकीय आयुर्वेद औषधालय काया के लिए भूमि आवंटन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय निचलाफला के लिए भूमि आवंटन, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नयाखेड़ा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिसारमा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवीना में खेल मैदान के लिए निशुल्क भूमि आंवटन करने का निर्णय लिया गया।