
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
कुदरत ने उसे आनुवांशिक पीड़ा तो दी लेकिन साथ में हुनर की वह सौगात भी दी कि आज पुत्र देश विदेश में अपनी प्रतिभा से लोगों को मुग्ध कर रहा है वहीं पिता कृत्रिम अंग बनाकर विकलांगों की सेवा में तल्लीन है। यह कहानी है मूलत: पश्चिमी बंगाल निवासी उत्तम दे कर्मोकर व उसके पुत्र शुभम् की। उत्तम की उम्र 44 वर्ष है जो वर्तमान में बड़ी स्थित संस्था में विकलांगों के लिए कृत्रिम हाथ पैर बना रहा है तो पुत्र एंकरिंग कर रहा है। जबकि उत्तम की पत्नी वहीं सेवा में जुटी हुई है।
हुआ यह कि जब उत्तम पैदा हुआ तब से उसके एक पैर में सात व दूसरे में आठ अंगुलियां है तथा हाथ में छह-छह। यह दिक्कत उत्तम के पुत्र शुभम् में भी रही। 13 वर्षीय शुभम् जब पैदा हुआ तो एक पांव छोटा और मुड़ा हुआ था। दोनों पांव में सात-सात अंगुलियां थी और हाथ में छह-छह अंगुलियां थी। हालांकि शुभम् का ऑपरेशन कर पैरों की दो-दो अंगुलियां हटा दी। इस इलाज में पांच-सात लाख खर्च हुए, लेकिन पैर सीधा नहीं हो पाया।
--
उदयपुर पहुंचा और बदल गया जीवन
उत्तम दे कर्मोकर मूलत: पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले केे जयकृष्णपुर का रहने वाला है। उत्तम का कहना है कि पुत्र शुभम् का बंगलुुरु में इलाज करवाया तो वहां 5 से 7 लाख खर्च हो गए। उसके बाद भी उसका पैर सीधा नहीं हुआ। गांव में फिजियाेथैरेपी के दौरान उसे किसी ने उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान की जानकारी दी। वह बच्चे को लेकर यहां आया। दो से तीन साल लगातार यहां इलाज के लिए आता-जाता रहा है, यहां रहने के दौरान शुभम् अच्छी एंकरिंग, डांसिंग व रेपिंग सीख गया। संस्थान के कार्यक्रम में वह देश विदेश जाने लगा। उसका मन यहीं लग गया तो उसे संस्थान के स्कूल में प्रवेश में भी मिल गया। संस्थान ने उसे व पत्नी को यहीं नौकरी दे दी।
--
पहले पुत्र के लिए जूते बनाए अब लोगों की कर रहा सेवा
उत्तम का कहना है कि पेशे से मेकेनिक होने से वह संस्थान में रहकर कृत्रिम अंग बनाना सीख गया। पहले तो स्वयं के पुत्र शुभम् के लिए अंग व जूते बनाए। उसके बाद संस्थान में आने वाले विकलांगों के लिए यह काम करने लगा। उत्तम के पैरों में 15 अंगुलियां होने से पैर इतना बड़ा है कि उसके लिए भी स्पेशल जूता बनता है, इसे देख एक बार हर कोई चौंक जाता है, लेकिन सेवा के कार्य में जुड़े होने के कारण उसकी तारीफ किए बिना कोई नहीं रहता।
----
Published on:
09 Apr 2023 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
