27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toy Breed शित्जू, टॉय पॉमेरियन, पग अब लेकसिटी के डॉग लवर्स की बने पसंद

Toy Breed , टॉय ब्रीड्स के डॉग्स को पालने का ट्रेंड, किसी के लिए ना तो खतरा हैं और ना ही इनकी खास देखभाल की झंझट

3 min read
Google source verification
sikligar.jpg

Toy Breed बॉलीवुड और हॉलीवुड कलाकार प्रियंका चोपड़ा की डॉग पेट डायना हो या कार्तिक आर्यन की कटोरी या फिर कृति सेनॉन के पेट डॉग्स डिस्को और फोबी। इन सबकी खासियत है कि ये टॉय ब्रीड या स्मॉल ब्रीड के डॉग्स हैं। कुछ समय पहले तक छोटे डॉग्स का क्रेज सेलिब्रिटीज तक ही सीमित था लेकिन अब आम लोग भी इन टॉय ब्रीड्स के लवर्स हो चुके हैं। पहले तक लोग सुरक्षा के लिहाज से ही डॉग्स पालते थे लेकिन अब बड़े डॉग्स के मुकाबले इन छोटे और क्यूट डॉग्स को ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। शहर में भी अब इन टॉय ब्रीड्स को पालने का नया ट्रेंड आ गया है।

थाइलैंड से सीख कर आए ग्रुमिंग

शहर में पेट्स की मास्टर ग्रुमर सोनिया सिकलीगर ने बताया कि वे और उनके पति लंबे समय से इस पेशे में हैं। पेट्स के हेयर कट और उनकी ग्रुमिंग के लिए खासतौर से थाइलैंड से ट्रेनिंग ली है। इसमें चिहुआहुआ, शित्जू, टॉय पॉमेरियन, चाऊ चाऊ आदि काफी पसंदीदा ब्रीड्स हैं। उदयपुर में भी अब पेट्स का क्रेज बढ़ रहा है। डिमांड आने पर इन ब्रीड्स के डॉग्स को मंगाते हैं।

ज्यादा केयर की जरूरत नहीं

वहीं, आरिफ शेख ने बताया कि अभी उदयपुर में शित्जू, टॉय पॉमेरियन, ल्हासा, बीगल आदि टॉय ब्रीड्स के डॉग्स रखने का चलन बढ़ा है। बड़े डॉग्स की ज्यादा केयर करनी होती है। उनकी डाइट और घूमने-फिराने का भी पूरा ध्यान रखना होता है जबकि छोटे डॉग्स की केयर ज्यादा नहीं करनी पड़ती। केवल हेयर केयर जरूरी है। कई ज्यादा समय सोते हैं और वे अपार्टमेंट जैसी जगहों पर आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं। इसलिए इन्हें लेना लोग अधिक पसंद करते हैं। लेकिन जितने ज्यादा छोटे होते हैं, वे उतने ही महंगे ही होते हैं।

कुछ प्रमुख टॉय डॉग ब्रीड्स -

टॉय पूडल - पूडल नस्ल के कुत्ते अमरीका में बेहद पसंद किए जाते हैं। अब भारत में भी इसकी डिमांड बढ़ गई है। ये फैमिली के बीच रहना पसंद करते हैं।

माल्टीज - माल्टीज नस्ल के कुत्तों को लोग अक्सर स्टेटस सिंबल के रूप में रखना पसंद करते हैं। ये एक टॉय ब्रीड है जिनकी लंबाई ज्यादा नहीं होती है। इनकी विशेषता इनके मुलायम बाल होते हैं।

शीत्जू - डॉग की एक ब्रीड है, जो तिब्बत से पैदा हुई. यह सबसे आज्ञाकारी डॉग माना जाता है और देखने में बेहद क्यूट होता है. खास बात यह है कि यह डॉग खुद परिस्थितियों में खुद को ढाल सकता है और परिवार के लिए खतरा भी नहीं बनता है।

पग - पग दिखने में काफी क्यूट होते हैं और बच्चे भी सेफ रहते हैं। इन्हें घर पर रखने में ज्यादा खर्च नहीं आता। ये बेहद आलसी ब्रीड के कुत्ते होते हैं, जिस कारण ये खुद भी ज्यादा घूमने की इच्छा नहीं रखते हैं। फ्लैट और अपार्टमेंट जैसी जगहों के लिए ये काफी अच्छे हैं।

चिहुआहुआ - चिहुआहुआ डॉग को कुत्तों की छोटी ब्रीड्स में से एक माना जाता है। इस ब्रीड के डॉग को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है, साथ ही ये डॉग्स खाने के मामले में ज्यादा चूजी नहीं होते हैं। इन डॉग्स की लंबाई करीब 15 से 25 सेंटीमीटर तक होती है, वहीं ये डॉग्स वजन में बहुत हल्के होते हैं।

इंडियन स्पिट्ज - ये डॉग ब्रीड काफी फ्रेंडली होते हैं, साथ ही इनके भौंकने से भी डर नहीं लगेता। इनकी लंबाई करीब 30 से 40 सेंटीमीटर है, वहीं इस ब्रीड के डॉग्स का वजन करीब 15 से 20 किलो का होता है।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग