
उदयपुर. पुलिस महकमे में अधिकारियों और सिपाहियों के ही नहीं डॉग स्क्वायड में शामिल डॉग के भी स्थानांतरण होते हैं। ऐसा ही स्थानांतरण हाल ही उदयपुर में सेवाएं देने वाली डॉग मेरी का हुआ है। मेरी को उदयपुर से भरतपुर के लिए स्थानांतरित किया गया है, जिसे गुरुवार को विदाई दी गई। इस दौरान मेरी से लगाव रखने वाले कई पुलिसकर्मी भावुक हो उठे और उनकी आंखें भर आई।
जानकारी के अनुसार मेरी एक महत्वपूर्ण प्रतिभाशाली डॉग है, जिसने प्रशिक्षण केन्द्र पंचकुला हरियाणा आईटीबीपी से प्रशिक्षण प्राप्त कर 2016 बेच में एक्सप्लोजिव श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। डॉग मेरी की प्रथम पोस्टिंग जोन उदयपुर में हुई। अब 8 साल बाद पहली बार भरतपुर जोन में स्थानांतरण हो गया है। मेरी संभाग और आसपास के जिलों में किसी भी प्रकार का वीवीआईपी और वीआईपी मुवमेंट से पूर्व सभा स्थल की जांच करती थी। इसके साथ ही बड़ी वारदातों और किसी प्रकार की वारदात की आशंका पर भी डॉग स्क्वायड की सेवाओं में मेरी का सहयोग लिया जाता था। जिसे पुलिसकर्मियों ने भावुक विदाई दी। मेरी के साथ उसके हैंडलर हेंडलर राहुलसिंह शेखावत भी गए।
Published on:
22 Feb 2024 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
