
Hug-a-vegitarian day
धीरेंद्र जोशी/उदयपुर . ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल के चलते सब्जियों के भाव में एक सप्ताह में दो से तीन गुना तक उछाल आया है जिससे रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है। सब्जी विक्रेता का कहना है कि इस बढ़ोतरी के लिए न केवल ट्रक हड़ताल बल्कि मानसून भी जिम्मेदार है।
पिछले एक सप्ताह में ट्रकों की हड़ताल से सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। जो सब्जियां 20 से 30 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव से आसानी से मिल रही थी, वे 60 से 80 रुपए प्रति किलो ग्राम तक पहुंच गई हैं। सब्जियों के भावों में बढ़ोतरी का सीधा असर आम उपभोक्ता पर पड़ा है।
सब्जी विक्रेता मोहम्मद छोटू कुरैशी ने बताया कि ट्रकों की हड़ताल से सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं।उदयपुर में ज्यादातर सब्जी गुजरात से आती है। कुछ मध्यप्रदेश और जयपुर से भी आती हैं। इन दिनों गुजरात से सब्जियां अधिक आ रही है। उन्होंने बताया कि सब्जी उत्पादक क्षेत्रों में बारिश अधिक होने से खेतों में पानी भर गया है जिससे पैदावार प्रभावित हुई है। माल कम है और खरीदार अधिक, जिससे भावों में बढ़ोतरी हुई है। जो सब्जियां 20 से 30 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव से आसानी से मिल रही थी, वे 60 से 80 रुपए प्रति किलो ग्राम तक पहुंच गई हैं। सब्जियों के भावों में बढ़ोतरी का सीधा असर आम उपभोक्ता पर पड़ा है।
यह है खुदरा भाव
सब्जी ... आठ दिन पूर्व ... बुधवार
लौकी ... 8 से 15 ... 50 से 60
तुरई ... 30 से 40 ... 80 से 100
भिंडी ... 20 से 25 ... 50 से 60
करेला ... 20 से 25 ... 40 से 50
शिमला मिर्च ... 30 ... 80 से 90
पीली मिर्च ... 25 से 30 ... 50 से 60
हरी मिर्च ... 20 ... 50 से 60
टमाटर ... 15 से 20 ... 40 से 50
धनिया ... 30 से 40 ... 80 से 100
हरा प्याज ... 20 ... 40 से 50
फूल गोभी ... 30 से 40 ... 60 से 80
पत्ता गोभी... 15 से 20 ... 30 से 40
बैंगन ... 10 से 15 ... 40 से 50
अदरक ... 50 से 60 ... 70
पालक ... 10 ... 20 से 30
पुदिना ... 20 ... 50 से 60
खीरा ... 15 से 20 ... 50 से 60
नींबू ... 15 ... 30 से 40
कद्दू ... 8 से 10 ...20
Published on:
26 Jul 2018 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
