28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video…ढीकली रेजिडेंशियल स्कूल पहुंचे जनजाति मंत्री व कलक्टर

छात्राआें के बीमार होने की थी सूचना

less than 1 minute read
Google source verification
video...ढीकली रेजिडेंशियल स्कूल पहुंचे जनजाति मंत्री व कलक्टर

video...ढीकली रेजिडेंशियल स्कूल पहुंचे जनजाति मंत्री व कलक्टर

जनजाति विभाग द्वारा संचालित मॉडल पब्लिक रेसिडेंशियल स्कूल ढीकली में बीमार बच्चो की सूचना की वस्तुस्थिति जानने टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया एवम जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आवासीय विद्यालय का दौरा किया. गौरतलब है कि रविवार को छात्रावास की २०० छात्राआें के एक साथ बीमार होने की सूचना मिली थी, जबकि इतनी छात्राएं तो छात्रावास में मौजूद भी नहीं थी। चिकित्सा दल नेे सोमवार को यहां छात्राओं की जांच की तो आईएलआई लक्षण वाली छात्राओं को आइसोलेट कर दिया गया है, उन्हेें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। सीएमएचओ डॉ दिनेेश खराड़ी ने बताया कि अभी किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है, जल्द ही सभी छात्राआंे की रिपार्ट भी आ जाएगी। मंत्री बामनिया सहित अन्य अधिकारियों ने छात्राओं से बातचीत कर उनके हाल जाने, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर बताने के लिए कहा।

----
दौरे के दौरान अति. आयुक्त टीऐडी शम्भूदयाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराडी,डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ अक्षय व्यास, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बड़गांव डॉ अरुण चौधरी मौजूद रहे। मंत्री बामनिया ने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा विद्यालय में उपस्थित सभी 143 बच्चो की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमे 17 बच्चो को आईएलआई के लक्षण मिले है। जिनका मेडिकल टीम द्वारा कोविड जांच हेतु मोके पर ही सैंपल लिया गया है एवम दवाइया उपलब्ध कराई गई है। सभी 17 बच्चो को रिपोर्ट आने तक छात्रावास में अलग से आइसोलेट कर दिया गया है। सीएमएच्ओ डॉ खराड़ी ने बताया कि एतिहायत के तौर पर सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चो की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग