12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: उतरन की ‘इच्छा’ ने उदयपुर में कहा, जो कुछ हूं छोटे पर्दे की वजह से

सैलून का उद्घाटन करने उदयपुर पहुंची टीना दत्ता

2 min read
Google source verification
Tv Actress Tina Dutta

उदयपुर . नटखट, चुलबुली और अपनी प्यारी सी मुस्कान तथा टीवी सीरियल उतरन में इच्छा के किरदार के कारण प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रही टीना दत्ता रविवार को लेकसिटी की मेहमान बनी। एक कार्यक्रम में मेवाड़ी परम्परानुसार स्वागत पाकर प्रफुल्लित टीना दत्ता इस मौके पर प्रशंसकों एवं पत्रकारों से रूबरू हुई। उनसे बातचीत के मुख्य अंश ....


काम के सिलसिले में पहले भी यहां आ चुकी हूूं । झीलों की यह नगरी वाकई बेहद खूबसूरत है। एकदम साफ-सुथरी और मनमोहक भी। आज जो कुछ हूूं छोटे पर्दे की वजह से ही हूूं। हालांकि, उतरन से पहले 2007 में खेला में काम किया, लेकिन पहचान ‘इच्छा वीरसिंह बुंदेला’ किरदार से मिली। लोग अक्सर फिल्मों में काम करने के बारे में सवाल पूछते हैं। मैंने साल 2003 में ऋतुपर्णा घोष की बांग्ला फिल्म ‘चोखेर बाली’ तथा हिन्दी फिल्म ‘परिणीता’ में अभिनय कर चुकी हूूं। भविष्य में मौका मिला तो जरूर और फिल्में भी करूंगी। फिलहाल छोटे पर्दे पर व्यस्त और संतुष्ट हूूं।

READ MORE: PICS: आसमां झुक कर तेरे कदमों में आएगा, पंखों को थोड़ा फैला तो सही, तस्वीरों में देखिए हिम्मत और जोश की मिसालें


जीवन में ठहराव और बदलाव बहुत अनिवार्य है। ...बहुत शीघ्र दो नए सीरियल में आप सब मुझे फिर से छोटे पर्दे पर देख पाएंगे। आप सब अपनी दुआएं और आशीर्वाद बनाए रखिए। जीवन में सफलता के लिए कर्म और भाग्य के योगदान के अलावा समय की पाबंदी और अनुशासन की बड़ी अहमियत है। फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद पर टीना ‘नो कमेंट’ कहकर चुप हो गई।


गौरतलब है कि टीना दत्ता रविवार को अशोकनगर स्थित बाउंस सेलून एंड मेकओवर स्टूडियो का उद्घाटन करने लेकसिटी आईं थीं। संचालिका माया चौधरी ने बताया कि यहां मेकअप, हेयर कट, साड़ी ड्रेपिंग, नेल आर्ट, आई मेकअप, हेयर टेटूज तथा नेल आर्ट जैसी अनेक सुविधाएं ब्रांडेड प्रॉडक्ट्स के उपयोग से महैया कराई जाएंगी।