29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन चोरी के दो आरोपी दबोचे, कार सहित चार वाहन बरामद

प्रतापनगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार व तीन दुपहिया वाहन बरामद किए। थानाधिकारी विवेकसिंह ने बताया कि आयड़ निवासी मोहम्मद रफीक छीपा ने गत 7 जुलाई को रिपोर्ट दी कि उसने अपनी कार बी.एन. मोटर गैराज प्रतापनगर पर सर्विस के लिए दी थी। उस दौरान चोर वहां से गाड़ी चुरा ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
arrested

Cheater arrested: चंद दिनों में मालामाल करने व्यापारी को दिया झांसा और ठग लिए 12 लाख रुपये

उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार व तीन दुपहिया वाहन बरामद किए। थानाधिकारी विवेकसिंह ने बताया कि आयड़ निवासी मोहम्मद रफीक छीपा ने गत 7 जुलाई को प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपनी कार बी.एन. मोटर गैराज प्रतापनगर पर सर्विस के लिए दी थी। उस दौरान सर्विस पर दी गई कार को चोर वहां से चुरा ले गए। कार चोरी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तफ्तीश कर सालेड़ा भींडर हाल एकलिंगपुरा निवासी भरत पुत्र रामेश्वरलाल जणवा को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने ढावा वल्लभनगर निवासी बाबूलाल पुत्र तुलसीराम गायरी के साथ मिलकर कार चुराना स्वीकार किया गया। स्वीकार करने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने प्रतापनगर में कार चोरी के अलावा गीताजंलि हॉस्पिटल, मनवाखेड़ा व हिरणमगरी से तीन दुपहिया वाहन चुराना भी कुबूल किया। उसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से सभी वाहन बरामद कर दिए।

Story Loader