
उदयपुर। शहर से गोगुन्दा मार्ग पर लोयरा के पास शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में दो जनों की मौत हो गई और तीन जने घायल हो गए। कार सवार लोग शादी समारोह से घर लौट रहे थे। सभी युवक आपस में रिश्तेदार और दोस्त हैं।
थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हादसा बडग़ांव थाना क्षेत्र में लोयरा के पास शुक्रवार देर रात हुआ। गाड़ी में 5 लोग थे, जो शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में गांव सेलू गोगुंदा निवासी जगदीश डांगी (32) पुत्र देवीलाल डांगी और पुलां निवासी पीयूष (17) पुत्र तुलसीराम डांगी की मौत हो गई। साथी बबलू डांगी और किशन गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पवन को हल्की चोट आई है। घायलों को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे।
हादसे में हताहत पीयूष और पवन सगे भाई, बबलू और पवन रिश्ते में साढू हैं, जबकि 5वां साथी जगदीश बबलू का पड़ोसी है। गाड़ी जगदीश चला रहा था। उसके पास पीयूष और पीछे बबलू, किशन और पवन बैठे थे।
हादसे में घायल सड़क पर मदद मांगते रहे, लेकिन काफी देर तक मदद नहीं मिली। समय पर उपचार मिल जाता तो दो जनों की जान बच सकती थी। हादसे के बाद के दो वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें घायल मदद मांग रहे हैं।
शुक्रवार को थूर गांव में कन्हैयालाल डांगी के यहां शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। लोयरा के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे की सूचना शादी समारोह में पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया।
सड़क से 50 फीट दूर जाकर कार गड्ढे में गिर गई। हादसा इतना तेज था कि धमाके की आवाज सुनाई दी। इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
Published on:
18 Jan 2025 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
