
उदयपुर। एसीबी उदयपुर की स्पेशल टीम ने रविवार शाम कार्रवाई करते हुए गुजरात पुलिस के दो हेडकांस्टेबल को 1.10 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। कार्रवाई शहर के सेक्टर-14 में हुई, जहां परिवादी से रुपए लेने के लिए दोनों हेडकांस्टेबल गए थे।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में रखियाल थाने के हेड कांस्टेबल वासना चौधरी दहेगाम गांधीनगर के महेश भाई चौधरी पुत्र गुणवंत भाई और वहीं के निवासी हेडकांस्टेबल भरत भाई पटेल पुत्र मणा भाई को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने रखियाल थाने में दर्ज प्रकरण से नाम हटाने की एवज में प्रार्थी से दो लाख रुपए की मांग की थी। इसके बाद वे 1.10 लाख रुपए लेने को राजी हो गए।
एक ओर जहां दोनों हेडकांस्टेबल रिश्वत लेने उदयपुर में परिवादी के पास पहुंचे थे, वहीं दूसरी ओर परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई के लिए जाल बिछा दिया। एसीबी उदयपुर डीआइजी राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन होने पर पुलिस निरीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित की टीम ने कार्रवाई की।
Published on:
16 Oct 2022 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
