26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सिर पर वार कर दो बहनों की हत्या से मची सनसनी, घर में पड़े मिले शव

उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र के डायमंड कॉम्प्लेक्स क्षेत्र स्थित मकान में शुक्रवार को दो बुजुर्ग बहनों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोनों बहनों के शव घर में पड़े मिले।

2 min read
Google source verification
udaipur_murder.jpg

उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र के डायमंड कॉम्प्लेक्स क्षेत्र स्थित मकान में शुक्रवार को दो बुजुर्ग बहनों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोनों बहनों के शव घर में पड़े मिले। जब शव देखे गए, उस समय घर में धुआं उठ रहा था। लिहाजा माना जा रहा है कि हत्या कुछ घंटों पहले ही हुई। मौके पर जगह जगह माचिस की तिलियां पड़ी मिली। कार्पेट पर आग सुलग रही थी। सिर पर नुकीली चीज से प्रहार के निशान है।


पुलिस ने बताया कि डायमंड कॉम्प्लेक्स निवासी हुसैन (75) पत्नी याहया भाई और उनकी बहन बोहरवाड़ी निवासी सारा बाई (80) पत्नी अहमद अली की हत्या हो गई। नौकर का परिवार गांव से शाम 6 बजे लौटा तो घर में धुआं उठ रहा था, वहीं दोनों महिलाओं के शव पड़े हुए थे। घर के हालात देखकर हाहाकार मच गया और क्षेत्रवासी जमा हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। एसपी भुवन भूषण यादव, एडिशनल एसपी सिटी लोकेंद्र दादरवाल, डिप्टी चांदमल सिंगारिया मौके पर पहुंचे। इस दौरान बड़गांव, अंबामाता और सुखेर थाना पुलिस की मौजूदगी रही।


दो महीने पहले ही दिल्ली से लौटी थी


रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों बहनों के पति का निधन कई सालों पहले हो चुका। सारा बाई के कोई संतान नहीं है, जबकि हुसैना के एक बेटा सैफुद्दीन है, जो दिल्ली में रहता है। हुसैना भी उसके साथ ही रहती है। वह जब-जब उदयपुर अपने घर लौटती है तो बोहरवाड़ी निवासी अपनी बहन सारा बाई को भी यहां ले आती है। दो माह पहले ही हुसैना उदयपुर लौटी थी, तब से दोनों बहनें यहीं रह रही थी।


गांव से लौटा था नौकर का परिवार


पुलिस ने बताया कि नौकर का परिवार दशहरा के मौके पर गांव गया था और शुक्रवार को ही वापस लौटा था। ज्यादातर समय नौकर का परिवार ही घर की सार संभाल करता था।


हत्यारा जानकार होने की आशंका


रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों बहनें घर में अकेली थी। ऐसी स्थिति में किसी परिचित के आने पर ही उन्होंने दरवाजा खोला होगा। दोनों के शव मकान के ऊपरी तल पर पड़े मिले। ऐसे में हत्यारा ऊपर तक गया। लिहाजा किसी परिचित के होने का संदेह है।


हत्या के कारण स्पष्ट नहीं


पुलिस ने बताया कि दोनों शवों के ऊपर चोट के निशान मिले हैं। दोनों के सिर पर गहरी चोट है। संभवत: किसी नुकीले हथियार से उनके सिर पर ताकत से वार किया गया। महिलाओं के जेवर सुरक्षित हैं। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हत्या किस वजह से की गई।

यह भी पढ़ें : प्रतिबंधित दवा के 50 कार्टन जब्त, नशे के रूप में उपयोग में लेते हैं लोग


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग