
उदयपुर। यूडीए ने डबोक क्षेत्र के बजाजनगर में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 बीघा सरकारी जमीन मुक्त करवाई। जमीन पर अतिक्रमी ने कई तरह के पक्के निर्माण कर दिए थे। टीम ने मौके से कुछ को ढहाए तो कुछ में रह रहे लोगों को तीन दिन में खाली करने का समय दिया।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि डबोक में बजाज नगर में आराजी संख्या 3775/1941 राजस्व रिकॉर्ड में नगर विकास प्रन्यास के नाम दर्ज है। इस भूमि पर हरिसिंह, माधुसिंह ने करीब 6 बीघा जमीन पर चारदीवारी, बाड़ा, बाउण्ड्रीवाल व कई तरह के पक्के निर्माण कर मौके पर अतिक्रमण कर लिया।
निर्माण पर उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम 2023 की धारा 70 के तहत प्रकरण दर्ज कर अतिक्रमियों को नोटिस देकर विधिवत सुनवाई का अवसर दिया। उक्त आदेश के बावजूद अतिक्रमियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में भू अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल तावड़, राजेश मेहता, दुलीचंद शर्मा, प्रतापसिंह राणावत होमगार्ड जाप्ते व दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके पर कब्जा हटाते हुए छह बीघा सरकारी जमीन कब्जे में ली।
Updated on:
19 Jun 2025 01:33 pm
Published on:
19 Jun 2025 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
