
वर्ष 2022-23 के लिए उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (UCCI) udaipur chamber of commerce & industry के चुनाव सोमवार को हुए।
चुनाव अधिकारी बी.आर. भाटी ने अध्यक्ष पद हेतु सिक्योर मीटर्स के संजय सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर डाॅ. अंशु कोठारी एवं उपाध्यक्ष पद पर दिलीप तलेसरा निर्वाचन की घोषणा की। कार्यकारिणी सदस्य के लिए सन्दीप बापना, शशिकान्त खेतान, सौरभ कोठारी, अनिल मिश्रा, अभिषेक सिंघवी तथा पुनीत तलेसरा के निर्वाचन की घोषणा की।
लघु एवं माइक्रो उपक्रम श्रेणी से अचल अग्रवाल, प्रखर बाबेल, सिद्धार्थ चतुर, प्रदीप गांधी, नरेन्द्र जैन, राजेश खमेसरा, उमेश मनवानी, हितेश पटेल तथा सोनल राठी
ट्रेडर्स (व्यापारी) वर्ग में प्रकाश बोलिया, अरिहन्त दुगड तथा जतिन नागौरी का निर्वाचन हुआ।
प्रोफेशनल्स तथा शैक्षणिक संस्थान वर्ग में सुधीर मेहता तथा पवन तलेसरा
महिला सदस्य वर्ग में हसीना चक्कीवाला एवं रूचिका गोधा
मेम्बर बाॅडिज एवं एसोसिएशन वर्ग में केजार अली, पंकज कुमार गंगावत एवं रवि शर्मा
भूतपूर्व अध्यक्ष श्रेणी से एम.एल. लूणावत तथा विनोद कुमट
निर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंघल ने वर्ष 2022-2023 में उदयपुर संभाग के उद्यमियों एवं व्यवसायियों की विभिन्न कठिनाईयों को दूर करने का संकल्प दोहराते हुए सदस्यों की औद्योगिक व व्यावसायिक समस्याओं का निराकरण उनकी सर्वोच्च प्रथमिकता रहेगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने कहा कि यूसीसीआई के माध्यम से हम विभिन्न सरकारी विभागों के साथ सामन्जस्य स्थापित करते हुए सदस्यों की समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न सरकारी विभागों में यूसीसीआई का प्रभाव बनाने एवं प्रतिनिधित्व कायम करने हेतु प्रयास करेंगे। इसके साथ ही इस वर्श की भावी कार्य योजना श्री संजय सिंघल ने सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की। यूसीसीआई को सीआईआई एवं फिक्की के स्तर तक ले जाने, सदस्यों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु आॅन-लाईन सिंगल विंडो एप, उदयपुर सम्भाग के औद्योगिक विकास के लिये काॅर्पोरेट सदस्यों का विषेश सहयोग एवं मार्गदर्षन प्राप्त करना तथा युवा उद्यमियों को मार्गदर्षन प्रदान करने हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना आदि गतिविधियां उनकी इस वर्श की कार्ययोजना में सम्मिलित हैं। श्री संजय सिंघल ने उद्यमिता को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए कई विशेष प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने तथा संभाग की लघु उद्योग इकाइयों के लाभार्थ यू.सी.सी.आई. के माध्यम से उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने का संकल्प प्रकट किया।
निवर्तमान अध्यक्ष कोमल कोठारी ने अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर संजय सिंघल को तथा अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएँ दी।
यूसीसीआई के संरक्षक अरविन्द सिंघल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंघल को व्यक्तिश एवं समस्त यूसीसीआई सदस्यों की ओर से उद्योग एवं व्यवसाय की समस्याओं के निराकरण हेतु एक टीम की भांति साझा प्रयास करने का सुझाव दिया। नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. अंषु कोठारी ने कार्यक्रम के अन्त में चुनाव अधिकारी श्री बी.आर. भाटी एवं उनकी टीम द्वारा चुनाव का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु यूसीसीआई के सभी पूर्वाध्यक्षों एवं सभी गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Updated on:
13 Jun 2022 06:28 pm
Published on:
13 Jun 2022 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
