4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सगसजी बावजी को धराया विशेष शृंगार, दमके स्थानक

सगसजी बावजी को धराया विशेष शृंगार, दमके स्थानक - सगसजी बावजी का जन्मोत्सव मनाया, दर्शनों के लिए विभिन्न स्थानकों पर पहुंचे भक्त

less than 1 minute read
Google source verification
सगसजी बावजी को धराया विशेष शृंगार, दमके स्थानक

सगसजी बावजी को धराया विशेष शृंगार, दमके स्थानक

प्रमोद सोनी / उदयपुर. लोक देवता के रूप में जन-जन के आराध्य देव सगसजी बावजी का जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम और कोविड गाइडलाइंस के तहत मनाया गया। शहर के विभिन्न स्थानकों जैसे सर्वऋतु विलास, कुम्हारों का भट्टा, भट्टियानी चौहट्टा, वारियों की घाटी, जोगपोल मण्डी की नाल स्थित स्थानकों पर बावजी को विशेष शृंगार धराया गया और भक्तों ने दर्शन किए। सगसजी बावजी जन्मोत्सव के तहत सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी मन्दिर में सगसजी बावजी की स्वर्ण आंगी की गई। कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर में दर्शनार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। इधर, सर्राफा बाजार स्थित घंटाघर में सगसजी बावजी की 405 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर के पुजारी बद्रीलाल सोनी ने बताया कि घंटाघर में प्रात: से ही देर रात्रि तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। बावजी का शृंगार पुजारी ने किया। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी गणेश डागलिया,सराफा एसोसिएशन के संरक्षक इंद्र सिंह मेहता, सेन समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सेन सहित कई उपस्थित रहे।

56 भोग के साथ 86 किलो का केक काटा
जोगपोल मण्डी की नाल पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महंत मिठ्ठालाल चित्तौड़ा के मार्गदर्शन में राज शाही ठाट- बाट से 405 वां जन्मोत्सव व 89 वां पाटोत्सव सगसजी कल्याण शक्ति पीठ में मनाया गया। शुक्रवार को बावजी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग धराया गया। दोपहर 1 बजे 86 किलो का केक महंत चित्तौड़ा द्वारा काटा गया। इससे पहले गुरुवार को बावजी को विशेष शृंगार धराया गया था।