उदयपुर. शहर के मंदिरो में इनदिनों फागोत्सव मनाया जा रहा है। सेक्टर 14 स्थित पहाड़ी वाले हनुमान मंदिर में सखी मंडल की ओर से गुरुवार को फाग उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने फागणिया की ड्रेस पहन फाग के गीतों व भजनों पर नृत्य किया। मंडल की मोना पवार ने बताया कि फाग महोत्सव में मंडल की सभी सखियां व आसपास की रहने वाली सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर नीति बंसल, विना पालीवाल,सोना साखला, हर्षा भाटी, गरिमा पंवार, अनिता जांगिड़, जनक भाटी सहित सभी सखियों ने आयोजन में हिस्सा लिया।