उदयपुर, जवान किसान और बेरोजगारों की मांगों को लेकर बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने गुरुवार शाम को उदयपुर में दौड़ लगाई। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश की सभी दो सौ विधानसभा में जाकर विरोध प्रदर्शन के संकल्प के तहत उदयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने काले कपड़े पहन स्थानीय युवाओं के साथ दौड़ लगाई। शाम को यादव यूनिवर्सिटी गेट पहुंचे वहां से उन्होंने आयाड, शक्तिनगर, टाउन हॉल होते हुए बापू बाजार तक दौड़ लगाई