20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है…

खाटूश्याम भजन संध्या मे उमडी भक्तों की भीड,धराया छप्पन भोग

less than 1 minute read
Google source verification
श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है...

श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है...

उदयपुर. श्याम युवा सेवकों की ओर से गुरुवार को शाम सेक्टर 14 मे श्री खाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में देर रात तक श्याम के भजन पर भक्त झूमते रहे। खाटूश्याम कीर्तन संध्या में केमिता राठौड़ ने भजन की शुरुआत किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार... गाया तो भक्त झूमकर नाचने लगे। इसके बाद तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला..., म्हारे कालजे री कोर प्यारा प्यारा चितचोर..., आदि भजन गाए।जयपुर से आई निशा शर्मा ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है...,फंसी भंवर मे थी मेरी नैया...,श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है..., आदि भजनो से मन्त्रमुग्ध कर दिया।

उदयपुर के आनन्द अनिल शर्मा, इतिशा गोयल, लता सोनी, अंजलि आचार्य आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। देर रात कोलकाता के सौरभ शर्मा ने बड़ी उम्मीद लेकर के तेरे द्वार आया हूं..., भजन गाया तो भक्तों का सैलाब जय श्रीश्याम के उद्घोष के साथ झूमने लगा। श्याम प्रेमियो ने तालियो की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। उसके बाद श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो.., मुझे श्याम तुम यों भुला ना पाओगे..., जो मांगोगे मिलेगा अर्जी लगा के तो देखो..., जैसे एक से बढ़कर एक भजनों
इससे पूर्व हीना भाटी ने गणेशजी के भजन से कीर्तन का श्री गणेश किया। प्रारम्भ मे हिम्मत सिंह एंव दुर्गा कंवर राठौड़ के सान्निध्य मे रूपसिंह व राजू शर्मा ने सीमा के साथ बाबा की ज्योत प्रज्वलित की। जयपुर के राहुल गोपाल ने बाबा को स्वर्ण रजत जड़ित कुण्डल हार मुकुट छत्तर आदि धराकर भव्य श्रृंगार किया।बाबा को छप्पन तरह के व्यंजनो के साथ खीर चूरमा पचंमेवा तुलसी पंचामृत का भोग धराया गया जो देर रात आरती के पश्चात भक्तो को परोसा गया।