
Video ...खाटू श्याम का दरबारभक्ति रस में भीगे श्याम भक्त, भजनों ने किया सराबोर
ShyamBhajanSandhya: शहर के टाउनहॉल में जुटे सैकड़ों श्याम भक्त शनिवार की शाम भक्ति धारा में भीगे नजर आए। यहां आयोजित श्याम भजन संध्या के दौरान बरसात के बावजूद भक्तों का उत्साह परवान पर रहा। भक्त बाबा के जयकारे लगाते हुए दर्शन को आतुर दिखाई दिए। उत्साह को देखते हुए गायकों ने भक्तों के बीच जाकर प्रस्तुतियां दी। श्याम भक्तों ने भी भीगते हुए जयकारे लगाए और भजनों का आनंद लिया। रात 11 बजे बरसात थमने पर हर ओर श्याम श्रद्धा का रंग छाया नजर आया।
टाउनहॉल में खाटू श्याम के दरबार में भक्त शाम से देर रात तक जमे रहे। कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने श्याम भक्तों को भावुक कर दिया। कई भक्त आंसू नहीं रोक पाए और श्याम भक्ति में झूमते नजर आए। बरसात में भी बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन के लिए कतार में लगे रहे। जयकारों से वातावरण गूंजायमान रहा। शुरुआत में श्याम शीश की महाआरती से की गई। बाबा की स्तुति संजय पारीख, राजू मेहरा, निजाम म्यूजिकल ग्रुप एवं महावीर अग्रवाल वासु ने की। गणपति वंदना, महादेव स्तुति, सालासर हनुमान एवं खाटू श्याम की महाआरती से भजन संध्या शुरू हुई। गायक संजय पारीख ने कैसे गिने कोई एहसान तेरे, सांसे कम पड़ जाती है..., बिखरे हुए रिश्तों की यादें, जब जब याद दिलाएंगी..., कितना संभालों कितना रोक लो आंखें मगर भर जाएंगी... आदि भजनों की प्रस्तुति दी। राजू मेहरा ने जिस घर में खाटू वाले की नित ज्योत जलाई जाती है..., दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार..., कहे तो कहे किससे श्याम तेरे सिवा..., सुनता नहीं है कोई श्याम तेरे बिना... भजन गाए। महावीर अग्रवाल वासु ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाणे आणो है..., है श्याम का संदेशा खुद को नहीं रोक पाऊंगा, दिल में है उमंग श्रावण में खाटू जाऊंगा..., केसर चंदन तिलक लगाऊं बाबा श्याम ने सजाऊं..., या रंग रंगीली ग्यारस आई... प्रस्तुति दी।
Published on:
04 Jun 2023 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
