6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परमात्मा की वाणी पैंतीस वाणी के गुण से युक्त होती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभा

- आयड़ तीर्थ में पांच दिवसीय पंचाह्निका महोत्सव कल से

2 min read
Google source verification
परमात्मा की वाणी पैंतीस वाणी के गुण से युक्त होती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभा

परमात्मा की वाणी पैंतीस वाणी के गुण से युक्त होती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभा

उदयपुर. श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में आयड़ तीर्थ पर साध्वी प्रफुल्लप्रभा एवं वैराग्यपूर्णा के सानिध्य में चातुर्मासिक आयोजन चल रहे हैं। इसके तहत शुक्रवार से पंचाह्निका महोत्सव बनाया जाएगा। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ में पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन शुक्रवार से मंगलवार तक चलेगा। जिसमें प्रथम दिन पद्मावती माता का जाप एवं एकासना अनुष्ठान होंगे, दूसरे दिन पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजा, तीसरे दिन अठारह अभिषेक विधान, चौथे दिन महातपस्वी मुनिराज अनेकांत विजय का 5वां पुण्य दिवस पर आयोजन एवं पांचवें व अंतिम दिन आचार्य विजय वल्लभ सुरीश्वर का 69वां पुण्य दिवस मनाया जाएगा। जैन श्वेताम्बर महासभा के अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि बुधवार को प्रवचन में साध्वी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्यपूर्णा ने कहा कि परमात्मा आपके कंठ में जो गोलाकार विवर जगह है, उसकी वजह से आपने सोल प्रहर देशना दी। उन्होंने कहा कि परमात्मा की वाणी पैंतीस वाणी के गुण से युक्त होती है। संयोजक अशोक जैन ने बताया कि तीर्थ पर प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे से प्रवचन हो रहे हैं।परमात्मा की वाणी पैंतीस वाणी के गुण से युक्त होती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभा- आयड़ तीर्थ में पांच दिवसीय पंचाह्निका महोत्सव कल से

उदयपुर. श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में आयड़ तीर्थ पर साध्वी प्रफुल्लप्रभा एवं वैराग्यपूर्णा के सानिध्य में चातुर्मासिक आयोजन चल रहे हैं। इसके तहत शुक्रवार से पंचाह्निका महोत्सव बनाया जाएगा। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ में पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन शुक्रवार से मंगलवार तक चलेगा। जिसमें प्रथम दिन पद्मावती माता का जाप एवं एकासना अनुष्ठान होंगे, दूसरे दिन पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजा, तीसरे दिन अठारह अभिषेक विधान, चौथे दिन महातपस्वी मुनिराज अनेकांत विजय का 5वां पुण्य दिवस पर आयोजन एवं पांचवें व अंतिम दिन आचार्य विजय वल्लभ सुरीश्वर का 69वां पुण्य दिवस मनाया जाएगा। जैन श्वेताम्बर महासभा के अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि बुधवार को प्रवचन में साध्वी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्यपूर्णा ने कहा कि परमात्मा आपके कंठ में जो गोलाकार विवर जगह है, उसकी वजह से आपने सोल प्रहर देशना दी। उन्होंने कहा कि परमात्मा की वाणी पैंतीस वाणी के गुण से युक्त होती है। संयोजक अशोक जैन ने बताया कि तीर्थ पर प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे से प्रवचन हो रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग