5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bird Festival : उदयपुर बर्ड फेस्टिवल बर्ड रेस के साथ आज से शुरू होगा

पक्षी एवं उनके आवास के संरक्षण के लिए वन विभाग की ओर से उदयपुर में 11 से 14 जनवरी तक पक्षी महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत गुरुवार को उदयपुर बर्ड रेस से होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
bird_.jpg

Udaipur News : पक्षी एवं उनके आवास के संरक्षण के लिए वन विभाग की ओर से उदयपुर में 11 से 14 जनवरी तक पक्षी महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत गुरुवार को उदयपुर बर्ड रेस से होगी। उप वन संरक्षक वन्यजीव अरुण कुमार डी. ने बताया कि बर्ड रेस के लिए जाने वाली टीमों को सुबह 6 बजे अतिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पक्षी विशेषज्ञों की 5 विभिन्न टीमें उदयपुर के लगभग 60 किमी की परिधि में आने वाले जलाशयों, मेनार, वल्लभनगर, खेरोदा, पिलादर आदि वेटलैंड्स पर पहुंचकर पक्षियों की प्रजातियों की पहचान कर उनको लॉग बुक में अंकित करेंगे एवं ऑनलाइन ई-बर्डस पर अपलोड करेंगे। इसमें विशिष्ट प्रजातियों की अनुमानित संख्या का भी अंकन होगा। बर्ड रेस सुबह 6 बजे वन भवन परिसर, चेतक सर्कल से शुरू होगी एवं सायं 6 बजे फील्ड क्लब में रिपोर्ट होगी। बर्ड रेस के ग्रुप लीडर देवेंद्र मिस्त्री, अनील रोजर, कनिष्क कोठारी, उज्ज्वल दाधीच एवं दर्शन मेनारिया होंगे। बर्ड रेस में भाग लेने वाली टीमों द्वारा सायं 6 बजे प्रस्तुत लॉग बुक के आधार पर सबसे अधिक बर्ड्स को चिह्नित करने वाली प्रथम टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Karauli News : दो वर्ष में भी नहीं बना भवन, एक कमरे में चल रहा अस्पताल